![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अमरोहा. गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र में एक शिक्षक अपनी छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. इसके बाद परिजनों ने टीचर की जमकर धुनाई कर दी. बाद में शिक्षक को पुलिस को सौंप दिया.
आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित इंटर कॉलेज में शिक्षक व कक्षा 12 की छात्रा का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि छात्रा से संबंध रखने की वजह से शिक्षक को पहले ही एक कॉलेज से निकाला जा चुका है, लेकिन फिर भी दोनों के बीच बातचीत और मिलना जारी रहा. इसकी भनक कॉलेज के प्रबंधक को लगी तो कुछ माह पूर्व उन्होंने प्राइवेट शिक्षक की कॉलेज से छुट्टी कर दी. कॉलेज से निकाले जाने के बाद भी शिक्षक की आशिकी कम नहीं हुई. दोनों की मोबाइल से बातें जारी रहीं. चोरी छिपे मिलते रहते थे.
इसे भी पढ़ें – टीचर ने छात्रा से किया रेप, बनाया अश्लील Video, 5 साल तक ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, विरोध करने पर वीडियो किया Viral
शुक्रवार को छात्रा प्रयोगात्मक परीक्षा देने के लिए क्षेत्र के दूसरे कॉलेज में गई हुई थी. शिक्षक ने छात्रा से मोबाइल पर संपर्क साधा और वह भी वहां पहुंच गया. शिक्षक बाइक पर छात्रा को बैठाकर छात्रा के गांव की ओर चल पड़ा और रास्ते में ही रंगरेलियां मनानी शुरू कर दी. रास्ते में दोनों को छात्रा के परिजनों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. दोनों को पूर्व के कॉलेज में ले गए. छात्रा को घर भेजने के बाद शुक्षक की जमकर धुनाई कर दी. शिक्षक के परिजनों को बुलाकर बिना पुलिस कार्रवाई के सुपुर्द कर दिया. घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/02/image-2-5-1024x576.jpg)
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक