पश्चिम मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल ।
पश्चिम बंगाल पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह आज हबीबपुर के बेनापुकुर में दलित परिवार के बीच पहुंचे. संवेदनशील मुख्यमंत्री कहे जाने वाले डा. रमन सिंह ने दलित परिवारों के बीच लंबा वक्त बिताया. परिवार के सदस्यों के साथ जमीन पर बैठकर बकायदा उन्होंने खाना खाया. सादगीपूर्ण तरीके से डाॅ.रमन सिंह ने दोना पत्तल में खाना खाया. बंगाल का पारंपरिक वेज खाना ही मुख्यमंत्री को परोसा गया, जिसमें चावल-दाल, सब्जी, सलाद-पापड़ शामिल किया गया था. इससे पहले जैसे ही मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह बेनापुकुर पहुंचे, पारंपरिक तरीके से स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया. स्वागतम-स्वागतम, डाॅ.रमन सिंह स्वागतम….के नारों के बीच हुए स्वागत को देखकर मुख्यमंत्री भी उत्साहित हो उठे. खाना खाने के दौरान भी उनकी आत्मीयता दलित परिवार के प्रति देखने को मिली.
दलित परिवार के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद देश विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर वर्ग, हर तबके की सुध मोदी सरकार ने ली है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान दलित परिवार के सदस्यों के बीच उज्जवला योजना, आवास योजना, मुद्रा बैंक योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की. योजनाओं का फायदा किस तरह से वंचित तबके के लोगों को दिया जा रहा है, इसकी जानकारी साझा की.
मोदी सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने के मौके पर देशभर में सबका साथ-सबका विकास कार्यक्रम के तहत डा.रमन सिंह आज से दो दिवसीय दौरे पर पं. बंगाल गए हुए हैं. पं. बंगाल के मेदनीपुर में डा.रमन सिंह ने मोदी फेस्ट का उद्घाटन करने के साथ-साथ सभा को संबोधित भी किया.
यहां देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KQMGuef5xlY[/embedyt]