OnePlus ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन (OnePlus flagship phone) पहले ही चीनी बाजार में लॉन्च कर चुकी है. जल्द ही इसकी एंट्री ग्लोबल और भारतीय बाजार में हो सकती है. OnePlus 11 5G 7 फरवरी को लॉन्च होने वाला है. दावा किया जा रहा यह फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर वाला भारत का सबसे सस्ता फोन होगा. फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसके फीचर्स की जानकारी आ गई है. अब OnePlus 11 5G की कीमत को लेकर दावा किया गया है. कहा जा रहा है कि इस फोन को 61,999 रुपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है. वहीं फोन को 14 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा.
OnePlus 11 5G के संभावित फीचर्स
OnePlus 11 5G को लेकर कंपनी ने कहा है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा. साथ ही इसमें एड्रेनो 740 जीपीयू भी होने की उम्मीद है. इसमें 2K (1440×3216 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है.
OnePlus 11 5G में Hasselblad की ब्रांडिंग के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर मिलेगी. दूसरा लेंस 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 टेलीफोटो पोट्रेट लेंस और तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आ सकता है. फोन के साथ सेल्फी और वीडियो के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
OnePlus 11 5G की बैटरी
बैटरी की बात करें तो OnePlus 11 5G के भारतीय वेरियंट में 5,000mAh की बैटरी और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगा। फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है. वाटर रेसिस्टेंट के लिए फोन IP68 की रेटिंग के साथ आ सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक