प्रतीक चौहान. रायपुर. हां, सही पढ़ा आपने… नार्थ इस्टर्न रेलवे ने 9 महीनों में ट्रेनों में ब्रेक लगाकर 26 करोड़ रूपए बचाएं. अब आप सोच रहे होंगे कैसे ? तो चलिए आपको बताते है. दरअसल रेलवे ने बचत का ये कारनामा नई तकनीक के थ्री फेज लोकोमोटिव इंजन से किया है. इस तकनीक में इंजन से यात्रा में ब्रेक लगाने के दौरान बिजली उत्पादन किया गया है और उत्पादित बिजली पेंटो और ओएचई के जरिए सीधे ग्रिड को चली जाती है.NER ने 9 महीनों में ट्रेनों में ब्रेक लगाकर बचाए 26 करोड़

 इसी तकनीक से नार्थ इस्टर्न रेलवे ने करीब 26 करोड़ रूपए की बचत की है. इस जोन के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले वित्त वर्ष में इस आय को दोगुना करने का टारगेट रखा गया है. बता दें कि एनईआर में इस समय नई तकनीक के 36 इलेक्ट्रिक इंजन हैं. इन इंजन के ब्रेकिंग से चालू वित्तीय वर्ष के शुरुआती नौ महीने में 3.6 करोड़ यूनिट बिजली की बचत हुई है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-