Sports news. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का शुरुआती मैच 9 फरवरी से नागपुर के जामठा स्थित वीसीए स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. इसकी तैयारी के लिए टीम इंडिया ने सिविल लाइन्स स्थित वीसीए स्टेडियम में 3 और 4 फरवरी को नेट प्रैक्टिस किया. रविवार को आराम के बाद रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली भारतीय टीम सोमवार से जामठा स्थित वीसीए स्टेडियम (VCA Stadium) में अभ्यास करेगी. भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों की यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. इसमें जीत हासिल कर टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है.

इसके मद्देनजर, भारतीय टीम ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस कर रही है. नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट के लिए कड़ी मेहनत कर रही टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करना चहेगी. ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ किसी भी तरह की गलतियों से बचने और उसे हार का स्वाद चखाने के लिए भारत सोमवार से मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में जामठा मैदान पर रणनीति बनाएगी. टीम सुबह 9.30 बजे से अभ्यास करेगी.

6 फरवरी को नागपुर पहुंचेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम सोमवार को विशेष विमान से नागपुर आएगी. इसके बाद कंगारू टीम मंगलवार और बुधवार को जामठा में अभ्यास करेगी. सिटी आने से पहले ऑस्टेलिया ने बेंगलुरु के अलूर में 4 दिनों तक भारतीय स्पिनरों से पार पाने के लिए कड़ी प्रैक्टिस की. गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए पैट कमिंस की नेतृत्व में 17 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम सोमवार को दोपहर 4.20 बजे नागपुर पहुंचेगी जबकि टीम के 20 सदस्यों का दूसरा समूह मंगलवार सुबह 8 बजे आने की संभावना है.