रायपुर. राजधानी रायपुर में ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले के खिलाफ अब ट्रैफिक पुलिस चालानी कार्रवाई के साथ-साथ गाड़ी में एक स्टीकर भी लगाएगी. हालांकि अभी ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को समझाइश देकर स्टीकर लगाने के बाद छोड़ दिया जा रहा है.
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं वाहन चालकों में यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने यातायात पुलिस रायपुर द्वारा स्टीकर अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत यातायात नियमों से संबंधित कुल 6 प्रकार के स्टीकर तैयार किया गया है जो वाहन चालकों को वाहन चलाने के पूर्व यातायात नियमों का पालन करने के लिए सतर्क करेगा. उक्त स्टिकर अभियान का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 स्थित अग्रसेन धाम चौक में 2 पहिया एवं चार पहिया वाहनो में स्टीकर लगाकर किया गया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह, सुरेश ध्रुव, थाना प्रभारी यातायात तेलीबांधा नीलकंठ वर्मा एवं यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे.
ये लिखा है स्टीकर में
01. सीट बेल्ट बांधकर ही वाहन चलाएं.
02. बिना हेलमेट दो पहिया वाहन ना चलाएं.
03. विपरीत दिशा में वाहन ना चलाएं.
04. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें.
05. दोपहिया में तीन सवारी ना चले.
06. नशे की हालत में वाहन ना चलाएं.