ADANI, AMBANI AND DAMANI NEWS: इंडिया के अरबपतियों की दौलत पर ग्रहण लग चुका है. यूं कहें कि अरबपतियों को धड़ाधड़ नुकसान हो रहा है. फुल रफ्तार से संपत्तियां डूब रही हैं. कमाई हुई दौलत जिस स्पीड से अरबपतियों के हाथ निकल रही है, इससे ऐसा लग रहा है कि धुनकुबेरों की सल्तनत लड़खड़ाने लगी है. इस साल ADANI के साथ AMBANI को भी नुकसान झेलना पड़ा है, लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी का साम्राज्य हिलाकर रख दिया है.
हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के जारी होने के बाद से उद्योगपति और अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का साम्राज्य हिल गया है. इसके जवाब में अदानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को निराधार बताया. 413 पेज के जवाब में अदानी ग्रुप ने कहा था कि रिपोर्ट ‘गलत धारणा बनाने’ के ‘गुप्त मकसद’ से प्रेरित थी, लेकिन अदानी ग्रुप का यह जवाब काम नहीं आया और शेयरों में गिरावट जारी रही.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी समूह की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण आधा हो गया है. हालांकि दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी और निवेशक राधाकिशन दमानी को भी इस साल अपनी दौलत गंवानी पड़ी है.
इन ‘धनकुबेरों’ को नुकसान
अडानी, मुकेश अंबानी और राधाकिशन दमानी तीन शीर्ष भारतीय अरबपति हैं, जिन्हें इस साल भारी घाटा हुआ है. हालांकि अंबानी और दमानी के मुकाबले अडानी की नेटवर्थ को कई गुना नुकसान हुआ है.
4 फरवरी तक, अडानी समूह के अध्यक्ष, गौतम अडानी, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में लगभग 59 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 21वें स्थान पर हैं. उन्होंने इस साल अब तक (साल दर साल) 62 अरब डॉलर की अपनी संपत्ति गंवाई है.
ADANI के शेयर्स में कितने प्रतिशत की गिरावट ?
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की वजह से अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई. अडानी समूह की कंपनियों ने एक्सचेंजों पर सात कारोबारी सत्रों में कुल 9 लाख करोड़ रुपये का एम-कैप खो दिया. अडानी टोटल गैस के शेयर इस दौरान सबसे ज्यादा 51 फीसदी गिरकर 3,885.45 रुपये से 1,901.65 रुपये पर आ गए.
अदानी ग्रीन एनर्जी (40% से नीचे), अदानी एंटरप्राइजेज (38% से नीचे), अदानी ट्रांसमिशन (37% से नीचे), अदानी पोर्ट्स और एसईजेड (35% से नीचे), अंबुजा सीमेंट्स (33% से नीचे), अदानी विल्मर (23% से नीचे) , अदानी पावर (22.5% से नीचे), एसीसी (21% से नीचे) और एनडीटीवी (17% से नीचे) में भारी गिरावट आई.
कितनी घटी AMBANI और DMANI की संपत्ति ?
वहीं, मुकेश अंबानी फिलहाल 80 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन साल-दर-साल आधार पर उन्हें 6.3 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. इसके बाद वेन्यू सुपरमार्ट्स के संस्थापक राधाकिशन दमानी का नंबर आता है, जिनकी नेटवर्थ फिलहाल करीब 16.7 अरब डॉलर है. साल-दर-साल आधार पर उनकी संपत्ति में 2.61 अरब डॉलर की गिरावट आई है.
- निकाय चुनाव के बीच दल-बदल का खेल: कांग्रेस के 2 दिग्गजों ने थामा भाजपा का दामन, विधायक शिव अरोड़ा ने दिलाई सदस्यता
- भाजपा नेता प्रेम प्रकाश पांडेय की याचिका पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, विधायक देवेंद्र यादव को जवाब पेश करने दिया 10 दिन का समय…
- Naxalite Encounter Update: अबूझमाड़ मुठभेड़ में ढेर पांच नक्सलियों की हुई पहचान, 21 लाख का इनाम था घोषित …
- तेजस्वी यादव ने CM नीतीश को बताया 20 साल पुराना बीज, कहा- अब समय आ गया है कि नए ब्रांड का बीज रोपा जाए, ताकि आने वाले…
- सहकारी बैंक में कैश की कमी से भड़के किसान: कार्यालय के बाहर किया चक्का जाम, सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक