दिल्ली. राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर गौतम अडानी मामले में जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि, पीएम मोदी नहीं चाहते कि संसद में इस मामले पर चर्चा हो. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि सरकार पूरी कोशिश करेगी संसद में अडानी मुद्दे पर कोई चर्चा न हो. सरकार को संसद में इस पर चर्चा की अनुमति देनी चाहिए.

आगे राहुल गांधी ने कहा, सरकार डरी हुई है कि संसद में अडानी जी पर चर्चा न हो जाए. सरकार को इस पर चर्चा करानी चाहिए. आप लोग कारण जानते ही हैं कि इस पर चर्चा क्यों न हो. मैं 2-3 साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं. देश को ये पता तो चलना चाहिए कि अडानी के पीछे कौन सी शक्तियां काम कर रही हैं.

इतना ही नहीं अडानी विवाद पर सरकार से जवाब मांगते हुए विपक्षी दलों के सदस्यों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की है. सांसदों ने “अडानी-मोदी में यारी है, पैसे की लूट जारी है”, “एलआईसी बचाओ” और “नहीं चलेगी और बेमानी, बस करो मोदी-अडानी” जैसे नारों वाले कार्ड लिए थे. युवा कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देशभर में इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किए हैं.