
मुंबई. राखी सावंत की पहली शादी के बारे में तो सब जानते ही हैं. अब वैसा ही उनकी दूसरी शादी के साथ होता दिखाई दे रहा है. वह रोज मीडिया में आकर पहले आदिल की धज्जियां उड़ाती हैं और बाद में कहती हैं कि अब सब ठीक हो गया है. इन्हीं सब के बीच एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपने पति आदिल की गर्लफ्रेंड से बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है.
पति आदिल खान दुर्रानी पर राखी सावंत ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. कहा था कि उनका किसी लड़की के साथ चक्कर चल रहा है. अगर आदिल नहीं सुधरे तो वह उनकी पोलपट्टी खोलकर रख देगी. लड़की का भी नाम और फोटो-वीडियो पब्लिक कर देगी. ऐसा ही हुआ. जब आदिल खान ने एक्ट्रेस के मन मुताबिक नहीं किया तो उन्होंने उस लड़की का नाम पब्लिक कर दिया. अब इसके बाद आदिल और उस लड़की की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होने लगी.
कौन है आदिल की गर्लफ्रेंड ? (यहां क्लिक कर सुने वायरल ऑडियो क्लिप)
सोशल मीडिया पर तनु (Tanu Chandel) और आदिल की तमाम तस्वीरें शेयर हो रही हैं. राखी के मुताबिक, तनु इंदौर से हैं। वहीं पर इसका एक फ्लैट भी है. इसकी एक खुद की BMW कार है. राखी के मुताबिक, तनु IIT से पास आउट हैं और अब एक बिजनेसवुमन हैं. राखी का कहना है कि तनु बॉलीवुड में पिछले 8 सालों से स्ट्रगल कर रही हैं और कुछ छोटे प्रोजेक्ट्स में भी नजर आई हैं.

- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज