आकिब खान, हटा(दमोह)। मध्यप्रदेश के दमोह जिले (Damoh) के हटा नगर (Hatta) में अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ लोग सड़क पर उतर गए। लामबंद हुए लोग रैली की शक्ल में एसडीएम (SDM) कार्यालय पहुंच बेदखली की कार्रवाई रोकने की मांग की। आशियाना बचाने के लिए प्रदर्शनकारियों ने आत्मदाह (Self Immolation) की चेतावनी दी है।

दरअसल, हटा नगर के गौरीशंकर वार्ड (Gaurishankar Ward), अयोध्या बस्ती (Ayodhya Basti), नवोदय वार्ड (Navodaya Ward), चंडी जी वार्ड (Chandi Ji Ward) इलाके में शासकीय भूमि पर प्रशासन द्वारा चिन्हित कर अतिक्रमण विरोधी प्रक्रिया के विरोध में लगातार लोग स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश की राजधनी तक ज्ञापन, आवेदनों के माध्यम से कार्रवाई स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।

आधी रात वन चौकी पर पथरावः सागर के डिप्टी रेंजर और गार्ड ने छिपकर बचाई जान, बुरहानपुर में पेड़ों को काटकर वन भूमि पर अतिक्रमण का खेल

आत्मदाह की दी चेतावनी

वहीं अतिक्रमणकारियों का कहना है कि बेदखली की कार्रवाई में हजारों लोगों से उनका आशियाना छीना जा रहा है, अगर अतिक्रमण हुआ तो हम आत्मदाह कर लेंगे। हमारे साथ अन्याय किया जा रहा है, इसके विरोध में हम अपनी जान देने के लिए तैयार है।

इसी क्रम में सोमवार सुबह फिर हजारों की संख्या में लोग हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी, प्रदर्शन करते हुए हटा एसडीएम कार्यालय पहुंचे। लोगो के साथ नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र खटीक (Shailendra Khatik), उपाध्यक्ष सहित पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधियों भी रैली में शामिल हुए।

नेताओं के काले कारनामे उजागर: MP में BJP के बाद कांग्रेस नेता भी निकाला तस्कर, 2 Congress नेता समेत 4 आरोपी 10 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार

लोगों ने मांग की है कि 50 वर्ष पुराने मकान गिराये जाने से रोका जाना चाहिए। इन वार्डों में अधिकांश गरीब तबके के लोग पचास वर्षों (50 Years) से मकान बनाकर परिवार सहित निवासरत है। जिनमे अधिकांश लोगों को शासन ने पट्टे भी वितरित किये थे। इसके बावजूद प्रशासन बेदखली की कार्रवाई कर रहा है।

वहीं अधिकारियों का कहना है कि माननीय न्यायालय हाईकोर्ट (High Court) में एक अवमानना याचिका लंबित है। उसी तारतम्य में पिछले 1 महीने से कार्रवाई की जा रही है। आज लोगों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है। इसमें जो भी बिंदु निकल कर सामने आएंगे उन पर विचार किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus