कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। अडानी ग्रुप मामले में विपक्ष द्वारा जबरदस्त हंगामा किया जा रहा है। संसद के बाद अब सड़क पर बवाल शुरु हो गया है। LIC सहित अन्य सरकारी उपक्रमों को बचाने के लिए आज प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्वालियर में भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।

MP में बेरोजगारी की भयावह स्थिति: एक हजार PHD डिग्रीधारी पटवारी बनने की कतार पर, 6755 पदों के लिए 12. 80 लाख आए आवेदन

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा अडानी ग्रुप मामले पर लोकसभा में चर्चा और इंक्वायरी की मांग उठाई गई है, जिसके बाद अब कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है। ग्वालियर में एलआईसी ऑफिस के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बिल बकाया होने पर बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर निकाला: टॉर्च की रोशनी में मेंहदी लगाते दुल्हन का VIDEO वायरल, कांग्रेस MLA ने CM को लिखा पत्र

कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार ने कहा कि अडानी ग्रुप के घोटाले के कारण एलआईसी सहित अन्य सरकारी उपक्रम पूरी तरह से घाटे में चले गए हैं और आज उनके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। यही वजह है कि कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर एलआईसी और अन्य सरकारी उपक्रमों को बचाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। कमलनाथ जी ने मामले की लोकसभा में चर्चा और गहरी जांच की जो मांग उठाई है, उसको सरकार को मानना ही होगा। ऐसा ना होने पर कांग्रेस पार्टी आगे और बडे़ स्तर उग्र आंदोलन करेगी। बता दें कि ग्वालियर के साथ-साथ अन्य जिलों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

धर्मांतरण: आदिवासियों को लालच देकर ईसाई बनाने का आरोप, तीन लोगों पर FIR, आरोपियों को मिलने वाली फंडिंग की पुलिस करेगी जांच

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus