लखनऊ. आज से उत्तर प्रदेश में रोजवेज से यात्रा करना महंगा पड़ेगा. लोगों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. राज्य परिवहन विभाग ने सरकारी बसों का किराया 25 पैसे प्रतिकिलोमीटर की दर से बढ़ा दिया है. बढ़ा हुआ रोडवेड का किराया सोमवार रात से लागू कर दिया गया है. जिससे अब सफर करना महंगा होगा. वहीं किराया बढ़ाने से रोडवेज को सालाना 30 करोड़ रुपए का मुनाफा होगा.
इसे भी पढ़ें- UP Budget 2023: योगी सरकार इस दिन पेश करेगी बजट, युवाओं को लेकर कर सकती है बड़े एलान
दरअसल, राज्य परिवहन प्राधिकरण ने सोमवार को राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ा दिया है. ऐसे में 100 किमी के सफर के लिए यात्रियों को 25 रुपए ज्यादा देने होंगे. हालांकि अभी तक रोडवेज बसों का किराया 1.05 रुपए प्रति किमी था. जबकि नया किराया 1.30 रुपए प्रति किमी हो गया है.
इसे भी पढ़ें- UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा कहां होगी, यहां देखें एडमिट कार्ड से जुड़ी जरूरी अपडेट
रोडवेज में नया किराया लागू होने के बाद राजधानी लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को 132 रुपए ज्यादा देने होंगे. वहीं, प्रयागराज का किराया 252 से बढ़कर 304 रुपए हो जाएगा. इसके साथ ही गोरखपुर के लिए 367 की जगह 443 रुपए अब देने होंगे.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 फरवरी को आएंगी बनारस, होगा भव्य स्वागत
बता दें कि रोडवेज बसों में रोजाना 14 लाख यात्री सफर करते हैं. ऐसे में 25 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ने से रोडवेज की आय में प्रतिमाह करीब ढाई करोड़ रुपये की वृद्धि होगी. यह सालाना 30 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी. इससे अब बसों का मेंटेनेंस किया जा सकेगा. साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन भी समय पर मिल सकेगा.
इसे भी पढ़ें- भारत के इस शहर में पहली बार होगा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच का आयोजन, विदेशी खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक