शिवम मिश्रा, रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत ने छत्तीसगढ़ सरकार के आगामी बजट को लेकर कहा कि इस बार का बजट धमाकेदार होने वाला है. 107 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई. 25 हजार करोड़ रुपए किसानों के पॉकेट में गया है. बजट का आकार भी वैसा ही होगा. इसे भी पढ़ें : Turkey में लाश…लाश..और लाश: 4300 मौतें, 5600 इमारतें जमींदोज, 15 हजार जख्मी, पढ़िए ‘ट्रिपल भूकंप’ अटैक से तबाही की कहानी…
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने मोहन भागवत व शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बयान पर कबीर का दोहा ‘ऐसी वाणी बोलिए, मन का आपा खोये. औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए.’ उद्धृत करते हुए कहा कि हमेशा दूसरे भावना का ख्याल रखना चाहिए, सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सब की भावना का ध्यान रखेंगे तो हिंदुस्तान मजबूत होगा, समूह विशेष को लेकर चलेंगे तो कड़वाहट आएगी.
सूरजपुर में टीएस बाबा के बयान को लेकर भगत ने कहा कि जन सेवा ही जनार्दन सेवा है. जब हमे निर्देश और जिम्मेदारी मिलती है तो अंतिम में वोटर्स के पास ही जाते हैं. वोटर्स ही अवसर और आशीर्वाद देने का काम करते हैं. छोटी-मोटी बात को किनारा करते हुए हमको इस बात को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए. अगर ऐसी कुछ बात है तो पार्टी प्लेटफार्म के अंदर होनी चाहिए. घर की बात को बाहर करना सही नहीं. आपस में कुछ बात है तो बैठ कर बात कर लेंगे.
देश के 11 राज्यों में 20 फीसदी इथेनाल मिक्स वाले पेट्रोल की बिक्री शुरू होने पर मंत्री भगत ने कहा कि इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम, पेट्रोलियम मंत्री ,कृषि मंत्री को पत्र लिखकर इसकी अनुमति मांगी थी, लेकिन केंद्र ने अनुमति नहीं दी. अब इसकी शुरुआत हुई तो अच्छी बात है, इससे ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, लोगों को लाभ मिलेगा.
केंद्रीय योजनाओं को लेकर आम लोगों से भाजपा की चर्चा को लेकर खाद्य मंत्री ने कहा कि रेल बंद करने को लेकर कंपटीशन हो रहा है. आप देश को किस दिशा में ले जा रहे हैं? पाकिस्तान और चाइना के मुद्दे के समाधान के लिए इनके कोई कारगर उपाय नहीं. केवल हिंदू-मुस्लिम कहकर लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं.
मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की योजनाओं को पीएम ने सराहा है. आप मीटिंग कर लीजिए, सम्मेलन कर लीजिए, इससे कुछ होना वाला नहीं है. जब प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा. बीजेपी ने 15 साल खूब मौज किए. खाड़ी से डीजल मिलेगा ये सोचकर बीजेपी ने लोगों को ठग लिया. सपना दिखाया कि जमीन में सड़क नहीं स्काईवॉक बनेगा लोग ऊपर से चलेंगे. इन्होंने लोगों को लोकलुभावन सपना दिखाया, उनके हाथ कुछ लगा नहीं. हमारी योजनाएं भूपेश बघेल के नेतृत्व में आज सफल हो रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक