Best Robotic Knee Replacement in India: प्रतीक चौहान. रायपुर. एक समय था जब नी रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने के लिए मरीज अन्य मेट्रो शहरों का रूख किया करते थे. लेकिन अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश के कई जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य ओड़िशा से भी मरीज नी रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल पहुंच रहे है. अब यहां रोबोट की मदद से मरीजों के नी रिप्लेसमेंट किए जा रहे है. 50 वीं रोबोटिक सर्जरी होने पर अस्पताल प्रबंधन ने पत्रकारवार्ता आयोजित की और ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों से रूबरू भी करवाया. इस दौरान मुख्य रूप से अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका, रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ प्रितम अग्रवाल, डॉ अंब्रिश वर्मा,  डॉ राम खेमका, युवराज खेमका समेत अन्य उपस्थित थे.

मरीज (डॉ मुकेश जैन)

 भिलाई से आए मरीज डॉ मुकेश जैन ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने श्री नारायणा अस्पताल में ही अपना एक नी रिप्लेसमेंट करवाया था. तभी डॉक्टरों ने ये सलाह दी थी कि उन्हें दूसरे पैर की भी नी रिप्लेसमेंट करवानी पड़ेगी. लेकिन इस बार जब वे जांच के लिए अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि अब नी रिप्लेसमेंट सर्जरी नई तकनीक यानी रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट होगी. इसके बारे में उन्होंने अपने दोस्तो से सलाह ली और जर्मनी भी गए. इसके बाद उन्होंने श्री नारायणा अस्पताल में ये सर्जरी कराई और महज दो दिनों के अंदर ही वे बिना वॉकर के सीढ़ियों में चले और मीडिया के सामने भी उन्होंने बिना वॉकर के चलकर दिखाया. वहीं एक अन्य मरीज जो एसईसीएल के इम्पलॉय है और कोयला खदान में काम करते है उन्होंने भी अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. वह भी बिना वॉकर के चलते नजर आए.  

क्या कहा रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ प्रितम अग्रवाल ने

डॉ प्रितम अग्रवाल

सर्जन डॉ प्रितम अग्रवाल कहते है कि रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी में एलाइनमेंट सटीक होता है जिससे ह्यूमन एरर होने की संभावना नहीं होती है, सॉफ्ट टीशू बैलेंसिंग एकदम परफेक्ट होती है, जॉइंट्स की लाइफ बढ़ जाती है, पेशेंट को पेन कम होता है, पेशेंट का चलना फिरना जल्दी प्रारंभ हो जाता है, हॉस्पिटल स्टे कम होता है, इसमें रिकवरी एकदम फास्ट होती है और इससे गोल्ड नी रिप्लेसमेंट सर्जरी भी की जा सकती है, इसमें ब्लीडिंग कम होती है, कॉम्प्लिकेशन रेट्स एकदम कम है और एक्यूरेसी सब मिलीमीटर मे होता है.