अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा शहर कांग्रेस (Khandwa City Congress President) और ग्रामीण अध्यक्ष (Khandwa Rural Congress President) की नियुक्ति (Appointment) को होल्ड (Hold) कर दिया गया है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल (Congress state in charge JP Agarwal) ने दोनों ही अध्यक्षों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि हाल ही में नियुक्त हुए दोनों अध्यक्षों के खिलाफ काफी शिकायतें मिल रही है। इसलिए खंडवा शहर और खंडवा ग्रामीण जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से तब तक होल्ड किया जाता है जब तक इनकी जांच नहीं हो जाती। शिकायतों की जांच के लिए पार्टी की तरफ से AICC सचिव कुलदीप इंदौरा (Kuldip Indora) को नियुक्त किया गया है।
दरअसल, प्रदेश कांग्रेस ने हाल ही में बड़े स्तर पर पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की थी। जिसके बाद कुछ जगहों पर विवाद शुरू हो गया था। इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष (Indore City Congress President) बनाए गए अरविंद बागड़ी (Arvind Bagdi) के नाम पर विवाद उठने के बाद नियुक्ति पर रोक लगाई गई थी।
वहीं मंगलवार को खंडवा शहर और ग्रामीण इकाई के अध्यक्षों के नियुक्ति को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने रोक दिया। एआईसीसी ने खंडवा शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहन दाकसे और ग्रामीण इकाई का अध्यक्ष मनोज भारत्कर को नियुक्त किया था।
मुख्यमंत्री ने कसा तंज
कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर पार्टी की खेमेबाजी सामने आई है। एक ओर खंडवा में नियुक्त किए गए कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) के समर्थक बताए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इंदौर कांग्रेस के होल्ड अध्यक्ष को जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का समर्थक बताया जा रहा है। इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस (Congress) होल्ड पर रखी हुई है। जनता भी कांग्रेस को होल्ड पर रखने वाली है।
गृहमंत्री ने भी साथा निशाना
कांग्रेस में मचे इस घमासान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रस्साकशी का माहौल है। मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कहा कि पहले इंदौर अध्यक्ष का पद होल्ड पर रखा अब खंडवा का अध्यक्ष होल्ड पर है। ऐसा ना हो कि चुनाव आते-आते मुख्यमंत्री उम्मीदवार का पद ही होल्ड पर चला जाए। कमलनाथ की उम्र का ध्यान नहीं रख रहे हो, तो उनकी इन्वेस्टमेंट का तो ध्यान रखें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक