प्रतीक चौहान. रायपुर/नागपुर. पूरे देश में एक साथ टिकट दलालों के खिलाफ आरपीएफ ने डीजी के निर्देश पर अभियान छेड़ा था. 6 और 7 फरवरी को स्पेशल ड्राइव चलाया गया.

rpf logo

 इसी ड्राइव के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल ने 8 टिकट दलालों के पास से 5 लाख रूपए से अधिक की टिकटें जब्त की. लेकिन हैरानी की बात ये है कि नागपुर और इतवारी में दो दिनों तक चलाए गए इस ड्राइव में नागपुर (इतवारी) आरपीएफ और सीआईबी (एसईसीआर) को एक भी टिकट दलाल नहीं मिला. जबकि पूरे नागपुर रेल मंडल में चलाए गए इस अभियान में 11 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है.

आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक 6 फरवरी को चलाए गए ड्राइव में गोंदिया आरपीएफ पोस्ट ने 1, भंडारा रोड आरपीएफ पोस्ट ने 1, मोतीबाग आरपीएफ पोस्ट ने 1, गोंदिया सीआईबी ने 1, छिंदवाड़ा आरपीएफ पोस्ट ने 1 यानी कुल 5 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया. इन सभी के पास से कुल करीब 54 हजार रूपए की टिकटें जब्त की गई. वहीं 7 फरवरी को चलाए गए ड्राइव में भी गोंदिया आरपीएफ पोस्ट ने 1, भंडारा आरपीएफ पोस्ट ने 1,  नागभीर आरपीएफ पोस्ट ने 1, नैनपुर आरपीएफ पोस्ट ने 3 और गोंदिया सीआईबी पोस्ट ने 1 दलाल को गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों के पास से आरपीएफ ने करीब 1 लाख 900 रूपए की टिकटें जब्त की है.

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत मासूम को किया सुपूर्द

डोंगरगढ़ आरपीएफ पोस्ट ने नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत एक नाबालिग को कागजी कार्रवाई के बाद सुपूर्द किया है. जानकारी के मुताबिक 7 फरवरी को एक लड़के के मिसींग होने की पर मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नागपुर द्वारा समय 13.52 बजे  लड़के की तस्वीर व्हॉट्स ग्रुप में शेअर की गई थी. सूचना प्राप्त होते ही रेसुब द्वारा खोजबीन के दौरान पी.एफ.नं 1 पर एक बालक एकांत में सोते हुए पाया गया. जिसके फोटो से पहचान की गई. जिसके बाद लोकल पुलिस हिंगोली को भी सूचना दी गई.

गोंदिया सीआईबी और टास्क टीम ने पकड़ा मोबाइल चोर

गोंदिया सीआईबी और टास्क टीम ने एक मोबाइल चोर को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने 2 फरवरी को प्रार्थी महादेव परसराम बढोले का मोबाइल चोरी किया था. 7 फरवरी को सीआईबी और टास्क टीम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रही थी तभी रेलवे स्टेशन गोंदिया के पूर्वी यार्ड में एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में घूमता हुआ पाया गया. जिसे रोककर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम जीतेंद्र उर्फ जित्तू वल्द राजेश कुटरे उम्र 23 वर्ष निवासी सतनामी मोहल्ला यादव चौंक थाना शहर गोंदिया बताया और उसकी तलाशी लेने पर उसके जेब से सैमसंग कंपनी का स्मार्ट फोन प्राप्त हुआ जिसके संबंध में उक्त से मौके पर पूछताछ करने पर बताया कि  04-05 दिन पहले रेलवे स्टेशन गोंदिया में प्लैटफ़ार्म संख्या 01 के बाजू में स्थित रेल्वे इंस्टीट्यूट में रात्रि के समय कुछ लोग सोये हुए थे और वहां उक्त मोबाइल चार्जिंग पर लगा देख लोगों की नींद का फायदा उठाकर उसने उक्त मोबाइल को चोरी कर ले गया था. आरोपी को आरपीएफ ने जीआरपी गोंदिया को हैंडओवर कर दिया है.