अनिल सक्सेना,रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले (Raisen district) के औद्योगिक क्षेत्र में गैस पाइप लीक(gas pipe leak) होने से मकान में भीषण आग लग गई. जिससे घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. यह पूरा मामला मंडीदीप की मधुबन काॅलोनी (Madhuban Colony of Mandideep) का है. राहत की बात यह है कि घटने के वक्त घर पर कोई नहीं था. गेल इंडिया कंपनी (Gail India Company) जिले भर में गैस पाइप लाइन लगाने का कार्य कर रही है. ऐसे में गेल इंडिया कंपनी पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

मकान में रखे सामान जलकर खाक

जानकारी के अनुसार, मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड नंबर 24 मधुबन कॉलोनी में स्थित ऋषि विश्वकर्मा के मकान में गैस पाइप लीक होने से घर में भीषण आग लग गई. ऋषि विश्वकर्मा ने बताया कि मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. उन्होंने कहा कि गेल कंपनी की गैस लाइन से आग लगने से पूरा घर जल गया. इस हादसे में करीब 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है.

‘किवांच’ का शिकार हुए PHE मंत्री: बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा- किसी ने क्रेंच की फली लगा दी, VIDEO वायरल

पाइपलाइन घटिया क्वालिटी की

हादसे के बाद लोगों को डर सताने लगी है. इस तरह लापरवाही पूर्वक घरों में कनेक्शन लगते है, तो कई लोगों के घरों में आग लगने का खतरा है. लोगों का कहना है कि पहले गैस सिलेंडर का उपयोग ही ठीक था. जिन लोगों के घरों में पाइप लाइन लगी है उनका कहना है कि गैस पाइपलाइन घटिया क्वालिटी की है. कभी इस तरह का घटना हो सकता है. जिसके बाद लोग कनेक्शन पाइप लाइन निकालने की बात कर रहे हैं.

बॉयफ्रेंड के घर सामने गर्लफ्रेंड ने काटी हाथ की नस: 5 साल तक रिलेशनशिप में रहा और संबंध भी बनाए, अब शादी से कर रहा इनकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus