हेमंत शर्मा, इंदौर। 13 से 15 फरवरी तक इंदौर (INDORE) में जी-20 की बैठक (G20 Summit) आयोजित होगी। 20 देशों के प्रतिनिधिमंडल देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर शहर प्रतिनिधि मंडल के स्वागत के लिए आतुर है। बैठक को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर है। प्रतिनिधियों को इंदौर के प्रसिद्ध पोहा-जलेबी का नाश्ता कराया जाएगा। साथ ही इंदौर की फेमस डिश भी शामिल होगी।

शिक्षक की संदिग्ध मौत, आरोपों से घिरी पुलिस: चोरी के मामले में 8 दिन तक हिरासत में रखकर प्रताड़ित करने का आरोप, अस्पताल में किसने भर्ती कराया? बना रहस्य

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद इंदौर अब जी-20 बैठक की मेजबानी करने जा रहा है। इंदौर जिला प्रशासन ने जी-20 की बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। कलेक्टर इलैयाराजा डी के मुताबिक डेलिगेशन को बोलियां सरकार की छतरी पर मध्य प्रदेश और भारत की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। इसके साथ ही बैठकों का दौर जारी रहेगा। अंतिम दिन बैठक के बाद डिनर के लिए जिला प्रशासन प्रतिनिधिमंडल को मांडू लेकर जाएगा, जहां पर नाइट डिनर की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से रखी गई है।

ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने खाया जहर! दो पेज में लिखी अपनी व्यथा, कहा- दो लड़कियां रेप में फंसाने की दे रही धमकी, पैसे भी ऐंठे

हर देश के प्रतिनिधि के साथ आरक्षक रहेगा मौजूद

आने वाले डेलिगेशन को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका भी विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा। हर देश के प्रतिनिधि के साथ आरक्षक और एक अधिकारी मौजूद रहेगा। इंदौर के प्रसिद्ध बाजार 56 दुकान, सराफा चाट, चौपाटी का भी लुप्त प्रतिनिधिमंडल उठा सकता है।

गोंगपा के ‘विधायक प्रत्याशी’ की मंच पर पिटाई,Video: पिछले विस चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीटा, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus