Cruiser Bike Segment की मौजूदा रेंज में 160cc से लेकर 650cc इंजन वाली बाइक्स आसानी से मिल जाती हैं. जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की Royal Enfield मीटियोर 350 के बारे में जो एक आकर्षक डिजाइन वाली क्रूजर बाइक है. Royal Enfield Meteor 350 की कीमत, इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की जानकारी के साथ ही हम आपको बताएंगे इस क्रूजर बाइक को खरीदने का आसान प्लान ताकि बजट कम होने पर भी आप इसे आसानी से खरीद सकेंगे.
माइलेज
मीटियॉर 350 की माइलेज 41.88 kmpl तक की है और भारतीय बाजार में होंडा हाइनेस सीबी350, जावा पेराक, बेनेली इंपेरियल 400 और बजाज डोमिनार को टक्कर देने वाली मीटियॉर 350 को 30 हजार रुपये से भी कम डाउनपेमेंट कर फाइनैंस करा सकते हैं. Read More – बच्चों को इस तरह सीखाएं किचन के ये छोटे-छोटे काम, साथ ही बनाएं उन्हें सेल्फ डिपेंडेंट …
Royal Enfield मीटियोर 350 के स्टेलर वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2,07,333 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) है. ऑन रोड होने पर ये कीमत 2,36,096 रुपए हो जाती है. इस कीमत के मुताबिक, इस बाइक को कैश पेमेंट के जरिए खरीदने के लिए आपको लगभग ढाई लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी लेकिन फाइनेंस प्लान के जरिए ये बाइक आपको 30 हजार रुपए में ही मिल सकती है. ब्याज दर अगर 9 पर्सेंट है और लोन की अवधि 3 साल तक की है तो फिर अगले 36 महीनों तक आपको 6,563 रुपए ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे.
Royal Enfield मीटियॉर 350 फायरबॉल (Royal Enfield Meteor 350 Fireball) वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,01,253 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 2,29,427 रुपये है और आप अगर इस बाइक को 30 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर लोन पर लेते हैं तो बाइक देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक 7 पर्सेंट ब्याज दर पर आपको 1,99,427 रुपये लोन मिलेगा. इसके बाद आप अगले 3 साल तक के लिए हर महीने 6,158 रुपये EMI के रूप में देने होंगे. Read More – Sidharth Malhotra और Kiara Advani की हो गई परमानेंट बुकिंग, शादी के बाद रोमांस में डूबा दिखा नया जोड़ा …
रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 सुपरनोवा वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 2,47,450 रुपये है. मीटियॉर 350 सुपरनोवा को 30 हजार रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराने पर आपको 2,17,450 रुपये लोन मिलेगा. अगर ब्याज दर 9 फीसद है और लोन की अवधि 3 साल तक की है तो फिर अगले 36 महीनों तक आपको 6,915 रुपये मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे. रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 सुपरनोवा कस्टम वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 2,49,140 रुपये है.
इस वेरिएंट को 30 हजार रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराने के बाद आपको 2,19,14 रुपये लोन मिलेगा. ब्याज दर अगर 9 पर्सेंट है और लोन की अवधि 3 साल तक की है तो फिर अगले 36 महीनों तक आपको 6,969 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे. यहां बता दें रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को लोन कराने से पहले सारी जानकारी शोरूम में जाकर पहले देख लें.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक