संतोष राजपूत,शुजालपुर(शाजापुर)। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) इन दिनों एक्शन में दिख रहे हैं. शाजापुर (Shajapur) जिले के शुजालपुर विधानसभा के विभिन्न गांवों में भाजपा की विकास यात्रा लेकर मंत्री परमार पहुंचे थे. जहां शिकायत मिलने पर 2 शिक्षक सस्पेंड करवा दिया, जबकि घटिया निर्माण को लेकर इंजीनियरों को निलंबन करने के निर्देश दिए हैं.

इस दौरान चापड़िया गांव में मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) को नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करना था, लेकिन पंचायत भवन के घटिया निर्माण से मंत्री ने जमकर नाराजगी जाहिर की. आला अधिकारियों को फोन लगाकर घटिया निर्माण की जानकारी दी और इस लापरवाही को लेकर संबंधित इंजीनियरों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर से अनोखी फरियाद: 22 साल का युवक बोला- साहब बस मेरी जल्दी शादी करवा दो, आपको सात जन्मों तक पिता से बढ़कर मानूंगा, विवाह के बाद करूंगा तरक्की

विकास यात्रा कोहलिया गांव पहुंची, तो यहां ग्रामीणों ने गांव के सरकारी स्कूल के शिक्षक नीरज गुप्ता पर आए दिन शराब पीकर स्कूल आने और शिक्षिका मीनाक्षी गौतम के अनुपस्थित रहने की शिकायत मंत्री इंदर सिंह परमार से की. जिस पर मंत्री परमार ने इस मामले में तुरंत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित (2 teachers suspended) कर दिया.

MP BREAKING: इस रिटायर्ड आईएएस अफसर और पत्नी पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में FIR दर्ज, 20 साल बाद लिया गया एक्शन

गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार अपनी विधानसभा के विभिन्न गांवों मैं विकास यात्रा के जरिए शिवराज सरकार की उपलब्धियों को बयां कर रहे हैं. तो वही ग्रामीणों की शिकायत पर उनके समस्याओं का तुरंत निराकरण भी मौके पर कर रहे हैं. इस दौरान मंत्री परमार फुल एक्शन में दिख रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus