रायपुर। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने प्रदेश के कई मुद्दों पर सरकार को जमकर घेरा है. शराबबंदी, स्काईवॉक, रेती चोरी समेत कई मुद्दों को जनता के बीच ले जाने की बात कही. साथ ही केंद्रीय योजनाओं को जनता के बीच ले जाने के मुद्दे पर कहा कि छत्तीसगढ़ में मुद्दे हैं या नहीं है यह मैं बता दूं. बस्तर में रेल को केंद्रीय रेल मंत्री ने दिया. इसको हमें बताना चाहिए कि नहीं बताना चाहिए. .

चंद्राकर ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज और एक्सटेंशन दिया गया इसे बताया जाए या नहीं. पूंजीगत व्यय जो यूपीए के समय जो दो लाख था, आज 20 लाख करोड़ है. इसे बताया जाए या नहीं. वहीं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम शराबबंदी को बताएंगे, स्काईवॉक, रेती चोरी, लेवी वसूली, कोयला चोरी, आईएएस आईपीएस की गिरफ्तारी जैसे मुद्दों को बताएंगे.

छत्तीसगढ़ में शुरू होने वाले बजट सत्र पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि यदि सत्र बुलाना संवैधानिक जरूरत नहीं होती तो मुख्यमंत्री और रविंद्र चौबे सत्र ही नहीं बुलाते. 13 दिन का सत्र मजबूरी बुलाया गया है. 2 दिन का सत्र बुलाना चाहिए. यदि सरकार ने अच्छे काम किए हैं तो फिर विधानसभा से भाग क्यों रही है..? अब तक का सबसे छोटा बजट सत्र बुलाया गया है.

चिटफंड कंपनियों हो रही पर कार्रवाई पर बोले भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि चिटफंड कंपनियों को जन घोषणा पत्र पर लिखा है, पूरे पैसे वापस देंगे. यह नहीं लिखा है कि प्रॉपर्टी नीलाम करके देंगे. यह नहीं लिखा है कि बैंक से निकालकर या गिरफ्तार करके देंगे. उन्होंने लिखा है कि हम पैसे वापस करेंगे.

चंद्राकर ने कहा कि इधर-उधर की बात ना करके कांग्रेस को सिर्फ पैसे कब वापस कर रहे हैं, इस पर बात करनी चाहिए. यह बजट पर आ रहा है, जितने पैसे मूल्यांकन किए गए हैं उतने पैसे आ रहे हैं क्या? हमने अगर कोई गलत बात की थी तो हम आज विपक्ष पर हैं. आपने जो कहा उसको कर रहे हैं कि नहीं कर रहे हैं यह महत्वपूर्ण बात है.