लखनऊ. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर समिट की कमान संभाल ली है. योगी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि लखनऊ में 10-12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के दौरान मेहमानों, निवेशकों और आम लोगों को असुविधा न हो.

बता दें कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटः 2023, 10-12 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार का यह प्रमुख निवेश शिखर सम्मेलन है. सरकार का उद्देश्य है कि इस आयोजन से सामूहिक रूप से प्रदेश में व्यापार के अवसरों को तलाशना और साझेदारी के लिए दुनियाभर के नीति निर्माताओं, उद्योगपतियों, शिक्षाविदों, थिंक टैंकों और नेताओं को एक साथ लाया जाए.

इसे भी पढ़ें – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर अखिलेश यादव ने बोला हमला, कहा- BJP निवेश के नाम पर सिर्फ शोर मचा रही

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन्वेस्ट यूपी 2.0 उत्तर प्रदेश सरकार की एक व्यापक पहल है. इसके तहत प्रदेश में एक व्यापक, निवेशक-केंद्रित और सर्विस ऑरिएंटेड सिस्टम है. इससे निवेशकों को एक बेहतर और मानकों से परिपूर्ण मौका प्रदान किया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक