पुष्पलेश द्विवेदी,सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले में संचालित आरटीओ चेक पोस्ट पर अवैध वसूली (Illegal recovery at RTO check post) का खेल जारी है. एमपी-यूपी बॉर्डर के मटवई चेक पोस्ट (Matwai Check Post) पर कर्मचारियों ने एक वाहन चालक से गाड़ी छोड़ने के एवज में 1000 रुपए रिश्वत ली है. रिश्वत लिए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (video of bribe) हो रहा है. इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है. कहीं अधिकारियों से सांठगांठ कर यह खेल तो नहीं चलाया जा रहा है.
आए दिन आते है उगाही के मामले
दरअसल सिंगरौली जिले में एमपी यूपी बॉर्डर सहित छत्तीसगढ़ बॉर्डर (mp up chhattisgarh border) पर बनाए गए चेक पोस्टों पर मौजूद कर्मचारियों का वाहन चालकों से अवैध वसूली का सिलसिला जारी है. 2 दिन पूर्व एमपी यूपी बॉर्डर के पटवाई में आरटीओ चेक पोस्ट पर पदस्थ कर्मचारी ने एक वाहन चालक से एक हजार रुपये रिश्वत लिए जाने का वीडियो वायरल (video of bribe) हुआ है. जिसके बाद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
अधिकारी ने कहा संज्ञान में नहीं आया मामला
वीडियो वायरल होने के बाद मामले पर जब जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर (District Transport Officer Vikram Singh Rathore) से बात की गई, तो उनका कहना था कि मामला आपकी जानकारी देने के बाद संज्ञान में आया है. हालांकि मैं मौके पर मौजूद नहीं था ,फिर भी मैं वहां पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से इस संबंध में बात करूंगा. इसके बाद क्या कार्रवाई की जानी है बता पाऊंगा.
रिश्वत न दिए जाने पर की जाती है मारपीट
चेक पोस्ट पर रिश्वत लिए जाने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व में भी कई बार वाहन चालकों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक सहित जिला परिवहन अधिकारी की है. शिकायत के दौरान वाहन चालकों ने इस बात की भी अधिकारियों को जानकारी दी थी कि पैसा ना दिए जाने पर अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा गाली गलौज किए जाने के साथ साथ मारपीट भी की जाती है. लेकिन कार्रवाई ना होने से वहां पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक