अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आम लोगों के नाम पर फर्जी तरीके से लोन (Fake loan scam) लेने का मामला सामने आया है. बैंक अधिकारी और एजेंट मिलकर फर्जी तरीके से लोन लेते थे. अब तक अधिकारियों ने 18 लोन मंजूर कराकर करीब 62 लाख रुपये हड़प ली है. पुलिस ने अब तक इस मामले में दो बैंक मैनेजर समेत 9 एजेंट को गिरफ्तार किया है.
पुरानी शिकायत के आधार जांच
एजेंटों ने आम लोगों के दस्तावेज एकत्रित कर शहर के अलग-अलग बैंकों में लोन के लिए अप्लाई किया था. लोन पास होने के बाद एजेंटों और दोनों बैंक मैनेजर में पैसे को बांट लिया करते थे. एक ही खाते में बार-बार डिमांड ड्राफ्ट आने से बैंक कर्मचारियों को शक होने लगा. जिसके बाद इसकी सूचना हनुमानगंज पुलिस को दी गई. पुलिस ने पुराने धोखाधड़ी के रिकार्ड के मुताबिक जांच शुरू की. जिसके बाद फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफश हुआ.
ऐसे होता था फर्जीवाड़ा
आम जनता को लोन दिलाने के नाम पर दस्तावेज लेकर एजेंट बैंकों में लोन के लिए अप्लाई करता था. जिसके बाद बैंक के अंदर मैनेजरों का असली खेल शुरू हो जाता था. बैंक मैनेजर लोन पास कराकर पूरे रकम को डिमांड ड्राफ्ट बनाकर रख लेता था. इस प्रक्रिया के बाद पीरगेट स्थित बॉम्बे मर्केंटाइल को ऑपरेटिव बैंक में राशि जमा किया जाता था. बाद में मैनेजर और एजेंट इस रकम को निकालकर आपस में बांट लिया करते थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक