हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक बार फिर चूहों का आतंक सामने आया है। चूहों ने एक थाने में रखीं 8 से 10 शवों की विसरा रिपोर्ट खा गए। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। डीसीपी स्तर के अधिकारी पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं।
पूरा मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है। थाने पर तकरीबन आठ से 10 विसरा रिपोर्ट को चूहों ने खा लिया, जब इस पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। डीसीपी ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल के लिए टीम गठित किया है। टीम मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।
जन्मदिन का ‘जानलेवा जश्न’,VIDEO: केमिकल वाला स्प्रे करना पड़ा महंगा, बर्थडे बॉय के मुंह में लगी आग
वहीं डीसीपी संपत उपाध्याय का कहना है कि एसीपी विजय नगर को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं और वह विभिन्न तथ्यों को खंगालने में जुटी हुए हैं, प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी मिली है कि थाने के माल खाने में रखीं विसरा रिपोर्ट को चूहों ने कुतरा है। चूंकि माल खाना एक ऐसी जगह है, जहां पर चूहों को जाने से रोका नहीं जा सकता है और संभवत चूहों ने इस तरह की हरकत को अंजाम दे दिया है। फिलहाल एसीपी स्तर के अधिकारी पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं। आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में जिसकी भी गलती सामने आएगी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक