Sports News. घुटने की सर्जरी कराने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले भारत के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने गुरुवार को नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 5 विकेट झटके. 5 महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे जडेजा के लिए वीसीए जामठा मैदान भाग्यशाली रहा है. जडेजा ने आज से एक दशक पहले इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. मैच में इस ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पीटर हैड्सकॉम्ब (31) को पगबाधा आउट कर टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 11वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 ओवर में 8 मेडन फेंके और 47 रन देरक ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैटि कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर फैसला किया लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने तीसरे ही ओवर में उसका स्कोर 2 रन पर 2 विकेट कर दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का दिल मार्नस लाबुशेन (49) और धड़कन स्टीव स्मिथ (37) ने संभलकर खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों को लंच तक विकेटों से दूर रखा और तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. लंच के बाद गेंदबाजी करने आए जडेजा ने पहले लाबुशेन को 49 रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर केएस भरत के हाथों स्टंप कराया और फिर स्मिथ को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को 109 रन तक पवेलियन भेज दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी के अलावा मैट रेनशॉ को खाता खोले बिना ही आउट कर दिया.
जडेजा और उनके सहयोगी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर मैच में कुल 8 विकेट लिए जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 रन पर सिमट गई. जडेजा ने चौथी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच पिछले वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उस मैच में इस स्पिनर को कोई सफलता नहीं मिली थी. 34 वर्षीय इस बाएं हाथ के स्पिनर के नाम अब 61 टेस्ट मैच में 247 विकेट हो गए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक