Samsung ने इसी महीने की शुरुआत यानी 1 फरवरी को Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च किया है. इसके लिए कंपनी ने Galaxy Unpacked ईवेंट आयोजित किया था. फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करने के बाद अब कंपनी मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पर फोकस कर रहा है. कंपनी अब A-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Galaxy A34 5G होगा. फोन के लीक्स सामने आ चुके हैं. रिपोर्ट में फोन के स्पेक्स, कलर और स्टोरेज ऑप्शन के बार में बताया गया है.

Galaxy A34 5G मॉडल नंबर SM-A346E/DSN के साथ नजर आया है. Samsung Galaxy A34 5G के लिए नेशनल ब्रॉडकास्टिंग और टेलीकॉम्युनिकेशन कमिशन (NBTC) लिस्टिंग सिर्फ डिवाइस का मॉडल नंबर दिखाती है और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, फोन पहले गीकबेंच डाटाबेस पर नजर आ चुका है.

सैमसंग गैलेक्सी A34 5G के इस नए लीक में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में बाजार में उतारा जाएगा. फोन के बेस वेरिएंट में जहां 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है वहीं बड़े वेरिएंट को 6 जीबी RAM और 256 GB स्टोरेज पर लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच डिस्प्ले दी जाएगी. पिक्सल रेज्ल्यूशन तो सामने नहीं आया है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि यह फुलएचडी+ स्क्रीन होगी. यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च होगा जो वनयूआई 5.1 के साथ मिलकर काम करेगा. यह स्मार्टफोन Silver, Lime और Voilet कलर में लॉन्च हो सकता है.

बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है. वहीं हाल ही में FCC सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से साफ हुआ है कि यह फोन 25W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. सेफ्टी की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन IP67 रेटिंग के साथ आएगी जो कि इसकी धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.