Government Job: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के पास पुलिस विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार 22 फरवरी तक slprbassam.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 587 सफाई कर्मचारी पदों को भरना है.

इन पदों पर होगी भर्ती

सफाई कर्मचारी: 483 पद
नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड निदेशालय, असम के तहत सफाई कर्मचारी: 57 पद
वन विभाग के अंतर्गत स्वीपर: 28 पद
अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के तहत सफाई कर्मचारी, असम: 13 पद
जेल विभाग के अंतर्गत सफाई कर्मचारी: 06 पद

योग्यता और आयु सीमा

इन नौकरियों के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम 7वीं की परीक्षा का पास होना अनिवार्य योग्यता है. इन नौकरियों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड या काउंसिल से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं पर अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं. फिर होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल में अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स को दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें. अगले चरण में आप उस पोस्ट को सेलेक्ट करें, जिसके लिए आप फॉर्म भरना चाहते हैं और फिर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें. अब आखिरी स्टेप में फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य में किसी रेफरेंस के लिए उसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास जरूर रख लें.