Women’s T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में होने वाली है. 2009 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट का यह 8वां संस्करण होगा. मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच रात 10:30 बजे से पहला मुकाबला खेला जाएगा. 10 टीमों का यह टूर्नामेंट 17 दिन तक चलेगा. भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान से खेलेगी.
फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को केप टाउन में होगा. 10 टीमों को 5-5 के 2 अगल ग्रुपों में बांटा गया है. 21 फरवरी तक 10 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज के 20 मुकाबले खेले जाएंगे. ग्रुप स्टेज के कुछ मुकाबले शाम 6:30 और कुछ रात 10:30 बजे से शुरू होंगे. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. 23 और 24 फरवरी को दोनों सेमीफाइनल के बाद 26 फरवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सभी नॉकआउट मुकाबले शाम 6:30 बजे से शुरू होंगे.
ग्रुप-2 में भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड
इस बार टूर्नामेंट में 10 ही टीमों को रखा गया. 5 टीमों को ग्रुप-1 और बाकी 5 टीमों को ग्रुप-2 में रखा गया. टीम इंडिया एक-एक बार की चैंपियन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप-2 में है. पाकिस्तान और आयरलैंड भी इसी ग्रुप में हैं. वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ ग्रुप-1 में है.
2009 से खेला जा रहा महिला टी-20 वर्ल्ड कप
महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2009 में पहली बार खेला गया. इंग्लैंड में खेले गए इस टूर्नामेंट को मेजबान इंग्लैंड ने ही जीता. 2009 के बाद 2010 में टूर्नामेंट हुआ, इसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता. तब से हर 2 साल में टूर्नामेंट खेला जाता है. पिछला टूर्नामेंट 2020 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में खेला गया. इसे ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता था.
ऑस्ट्रेलिया 5 बार का चैंपियन
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अभी तक 5 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है. 2020 में टीम भारत को हराकर ही चैंपियन बनी थी. उससे पहले 2018, 2014, 2012 और 2010 में भी ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था. 2009 में इंग्लैंड और 2016 में वेस्टइंडीज की महिला टी20 चैंपियन बनी थी.
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.
ऐसा है पूरा शेड्यूल
10 फरवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका (केप टाउन, रात 10.30 बजे)
11 फरवरी: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (पार्ल, शाम 6.30 बजे)
11 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (पार्ल, रात 10.30 बजे)
12 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान (केप टाउन, शाम 6.30 बजे)
12 फरवरी: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (केप टाउन, रात 10.30 बजे)
13 फरवरी: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड (पार्ल, शाम 6.30 बजे)
13 फरवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (पार्ल, रात 10.30 बजे)
14 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (गेकेबेरा, रात 10.30 बजे)
15 फरवरी: भारत बनाम वेस्टइंडीज (केप टाउन, शाम 6.30 बजे)
15 फरवरी: आयरलैंड बनाम पाकिस्तान (केप टाउन, रात 10.30 बजे)
16 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका (गेकेबेरा, शाम 6.30 बजे)
17 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड (केप टाउन, शाम 6.30 बजे)
17 फरवरी: आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज (केप टाउन, रात 10.30 बजे)
18 फरवरी: भारत बनाम इंग्लैंड (गेकेबेरा, शाम 6.30 बजे)
18 फरवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (गेकेबेरा, रात 10.30 बजे)
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (पार्ल, शाम 6.30 बजे)
19 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (पार्ल, रात 10.30 बजे)
20 फरवरी: भारत बनाम आयरलैंड (गेकेबेरा, शाम 6.30 बजे)
21 फरवरी: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (केप टाउन, शाम 6.30 बजे)
21 फरवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश (केप टाउन, रात 10.30 बजे)
23 फरवरी: पहला सेमीफाइनल (केप टाउन, शाम 6.30 बजे)
24 फरवरी: दूसरा सेमीफाइनल (केप टाउन, शाम 6.30 बजे)
26 फरवरी: फाइनल (केप टाउन, शाम 6.30 बजे)
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक