Kanker accident: कांकेर. जिले के कोरर के पास गुरुवार को ट्रक और ऑटो में आमने सामने की भिड़ंत से 7 बच्चों की मौत हुई थी. वहीं हादसे में गंभीर रुप से घायल एक बच्चे और ऑटो चालक का रायपुर में इलाज चल रहा है. इस मामले में एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया, हादसे के बाद फरार आरोपी ट्रक चालक दीपक साहू को कांकेर से हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
आरोपी चालक ग्राम मारो नांदघाट, जिला बेमेतरा का निवासी है. वह भीरागांव से सीमेंट खाली कर वापस लौट रहा था, इस दौरान स्कूली बच्चो की ऑटो को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया था. पुलिस के मुताबिक, ट्रक चालक के खिलाफ 304 ए, 379, 338 की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया जा रहा है. आटो में कुल 8 बच्चे सवार थे, जिसमें से 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी. 3 बच्चों को एंबुलेंस से मेडिकल हॉस्पिटल कांकेर लाया गया था, जिसमें से 2 बच्चों की मौत हो गई है.
2 बजे तक बंद रहेंगी दुकानें
एक बच्चे को बेहतर उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया. वहीं ऑटो चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है, जिसका इलाज भी रायपुर में चल रहा. हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. सभी बच्चे बीएसएन स्कूल के छात्र हैं. सड़क हादसे में 7 स्कूली बच्चे की मौत पर कोरर के सभी व्यपारियों ने अपनी दुकानें 2 बजे तक बंद रखने का फैसला लिया है. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया है.
इसे भी पढ़ें – कांकेर हादसा अपडेट : घायल 8 साल के मासूम और ऑटो चालक को देर रात लाया गया रायपुर, मेकाहारा में 4 डाॅक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक