Rajasthan Budget 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं. सीएम गहलोत ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने, 100 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की. सीएम गहलोत ने कहा कि मैं फूड पैकेट निशुल्क देने की घोषणा करता हूं. इस पर 3000 करोड़ रुपए का खर्चा सरकार को वहन करना पड़ेगा.
इतिहास में पहली बार किसी विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ा गया है. दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ दिया. करीब 6 मिनट तक वे पुराना बजट पढ़ते रहे, तभी जलदाय मंत्री महेश जोशी ने सीएम के पास जाकर गलती बताई. तब गहलोत ने भाषण रोका. इसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष के हंगामा के चलते सदन की कार्यवाही दो बार रोकनी पड़ी. सदन की कार्यवाही फिर शुरु हुई.
सीएम गहलोत बजट भाषण के लिए जब तीसरी बार खड़े हुए तो माफी मांगी. चुनावी साल में आ रहा ‘बचत, राहत एवं बढ़त’ विषय वाला यह बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित है. सदन की कार्यवाही फिर शुरु हुई. सीएम ने कहा कि 76 लाख परिवारों को उज्जवला योजना के तहत पीएम की घोषणा के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर महिलाओं को मिले लेकिन वो खरीद नहीं पा रहे थे. इन 76 लाख परिवारों को आगामी वर्ष में 500 रुपये में एलपीजी देने की घोषणा करता हूं. गहलोत ने कहा कि मैंने पिछले बजट में 50 यूनिट बिजली फ्री करके सभी घरेलू उपभोक्ताओं को छूट दी थी. अगले साल से 100 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा करता हूं.
विपक्षी सदस्य भारी हंगामा करते हुए सदन के वेल में आ गए. विपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने पुराना बजट पढ़ा है. भारी हंगामे के कारण सदन आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को तलब किया और अफसरों की लापरवाही पर नाराजगी जताई. दोबारा सदन की कार्रवाई शुरू हुई तो सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ‘बजट भाषण की इस कॉपी में फर्क हो तो बताइए. गलती से एक एक्स्ट्रा पेज लग गया. मैं एक पेज गलत पढने लग गया. लीक होने का सवाल कहां से आ गया?’
बताया जा रहा कि अशोक गहलोत जब बजट पढ़ रहे थे तो इस दौरान उन्होंने पिछली तीन से चार योजनाओं को भी गिना दिया. इतना ही नहीं, इसमें शहरी विकास योजना जो पिछले साल लागू की गई थी. उसे भी सीएम ने गिना दिया. तभी जलदाय मंत्री महेश जोशी ने सीएम के पास जाकर गलती बताई. इसके बाद उन्होंने सॉरी कहा, लेकिन इसके बाद विपक्ष ने सदन में भारी हंगामा शुरू कर दिया.
स्पीकर बोले- आज जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण
स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि जो कुछ घटनाक्रम हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. आज की घटना से आहत हुए हैं. मानवीय भूल होती रहती है. इस पूरी कार्यवाही को सदन से बाहर किया जाता है.
बजट की बड़ी बातें
- -जयपुर-जोधपुर और उदयपुर सांइस पार्क का 30 करोड़ रुपये से विकास किया जाएगा.
- -हाई एंड रिसर्च के लिए जयपुर में एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी 300 करोड़ रुपये की लागत से बनाने की घोषणा सीएम गहलोत ने की.
- -बायोटेक्नोलॉजी 2023 लाया जाना प्रस्तावित.
- -जयपुर में राजीव गांधी एविएशन एकेडमी बनाने की घोषणा सीएम ने की.
- -350 करोड़ लागत से एविएशन एकेडमी में कोर्सेज शुरू किया जाएगा.
- -स्किल यूनवर्सिटी का नाम विश्वकर्मा इंडस्ट्री करना प्रस्तावित किया गया है.
- -कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा सीएम गहलोत ने की.
- -राजस्थान गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस में 500 विद्धार्थियों को प्रतिवर्ष लाभावंत किया जाएगा.
- कोटा, उदयपुर, जोधपुर में नये ऑडिटोरियम की घोषणा की गयी.
- -बालिकाओं को स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने का फैसला लिया गया. इलेक्ट्रिक स्कूटी दिये जाने का प्रस्ताव है.
- -ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम स्कूली बच्चों के लिए लागू की जाएगी. इसमें 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर यात्रा रोजाना हो सकेगी.
- -छात्राओं के साथ ही छात्रों को भी आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में 1 से 12वीं क्लास तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की घोषणा सीएम गहलोत ने की.
इसे भी पढ़ें – Rajasthan Budget : सीएम गहलोत ने पिछले साल का पढ़ा बजट, मंत्री ने टोका तो रुके, मांगी माफी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक