प्रतीक चौहान. रायपुर. शेर कुमार के पैदा होने के बाद घर में खुशियों का माहौल था. लेकिन कुछ दिनों बाद जब पता चला कि उसे गंभीर हार्ट की समस्या है तो पहले उसके पिता उसका साथ छोड़ गए फिर कुछ दिन बाद मां ने घर छोड़ दिया. लेकिन शेर कुमार के दादा बजरंगी ने उसका साथ नहीं छोड़ा और आज नया रायपुर स्थित सत्य साई अस्पताल से मासूम शेर कुमार को ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज किया गया.
सत्य साई अस्पाल प्रबंधन के मुताबिक शेर कुमार नैना और कृष्णानंद की संतान है और वे मूलतः वाराणसी के रहने वाले है. 2019 में जब मासूम को यहां लाया गया था तब उसका वजन काफी कम था और उम्र थी 8 महीने. इसलिए डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन करने से मना कर दिया. लेकिन उसका रिकार्ड अस्पताल में मौजूद था. मासूम की बीमारी से उसके दादा काफी परेशान थे और यूपी में प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए 5 लाख रूपए से अधिक का खर्च बताया गया था.
उनके पास जो खेत था वो बेचने की नौबत आ गई थी, लेकिन सत्य साई अस्पताल से जब उन्हें ऑपरेशन के लिए फोन गया तो पहले उन्हें यकीन नहीं हुआ. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के दादा की काउंसिलिंग की और ये बताया कि उन्हें यहां ऑपरेशन का कोई शुल्क नहीं लगेगा. जिसके बाद वे ऑपरेशन के लिए राजी हुए. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक मासूम शेर कुमार पूरी तरह स्वस्थ्य है और उसे उसके दादा बजरंगी के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- 18 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिनेत्र और रजत मुकुट से बाबा महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- 18 January Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन…
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग