कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। यूं तो हर एक पिता अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाना चाहता है. वह शादी में हर तरह के साजों सामान की व्यवस्था से लेकर कई तरह के पकवान भी बनवाता है. समाज के साथ मेहमानों को दावत दी जाती है, लेकिन ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर आईएएस किशोर कन्याल ने अपनी बेटी की शादी में एक संदेश दिया है जिसकी हर जगह तारीफ की जा रही है.
दरअसल ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने अपनी बेटी देवांशी के शुभ विवाह के मौके पर ग्वालियर के ही स्वर्ग सदन आश्रम में रहने वाले बेसहारा असहाय लोगों के साथ बुजुर्गों को अपने हाथ से खाना परोस कर खिलाया. यह खाना उन्हें आश्रम में नहीं बल्कि शहर के एक VIP होटल में खिलाया. इसके लिये बाकायदा स्वर्ग सदन आश्रम में रहने वाले अनाथ बेसहारा असहाय बुजुर्गों सहित अन्य लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया.
फिर उन्हें होटल तक लाया गया, जहां किशोर कन्याल के परिवार ने उन सभी का पहले स्वागत किया फिर होटल के अंदर उन्हें VIP ट्रीटमेंट के बीच कुर्सियों पर बैठाया. अपने हाथों से उन्हें खाना परोसा. इस काम में उनका साथ उनकी बेटी देवांशी ने भी दिया. खाना खिलाने के बाद निगमायुक्त किशोर कन्याल ने अपनी पत्नी मधु कन्याल के साथ मिलकर उन्हें गिफ्ट भी दिए.
गौरतलब है कि इस भोजन कार्यक्रम के दौरान सबसे खूबसूरत तस्वीर यह देखने को भी मिली कि जिस हॉल में स्वर्ग सदन आश्रम से आए सभी बुजुर्ग बेसहारा असहाय लोग खाना खा रहे थे, उसी हॉल में ही अन्य गेस्ट भी उनके साथ भोजन का आनंद ले रहे थे. स्वर्ग सदन आश्रम के संचालक विकास गोस्वामी का कहना है कि एक बड़े अधिकारी की बेटी के विवाह कार्यक्रम में ऐसे बेसहारा अनाथ लोगों को आमंत्रित कर इतना स्वागत सत्कार और उन्हें उपहार देने के साथ वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ खाना खिलाना मन को सुकून देता है.
निगमायुक्त ने समाज में एक बड़ा संदेश इसके जरिए दिया है कि लोगों को सीखना होगा कि समाज में बेसहारा असहाय अनाथ बुजुर्ग सहित अन्य उम्र के लोगों को भी समाज के प्यार की जरूरत होती है. इस तरह के कामो से उन लोगो के अंदर जीने की उम्मीद और कुछ करने का जज्बा जिंदा होता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक