हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) जिले के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित फाइबर फैक्ट्री फरबो ग्रेड में भीषण आग (fire in fiber factory) लग गई. जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई. आग इतनी भयावह है कि कई किमी दूर तक धुएं का गुब्बार नजर आ रहा है. आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया है. जब फैक्ट्री में आग लगी, तब अंदर मजदूर काम कर रहे थे. कुछ मजदूर धुएं के कारण बेहोश हो गए, हालांकि सभी मजदूरों को कुशलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है. लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया है.

बताया जा रहा है कि फाइबर फैक्ट्री में केमिकल कम ज्यादा होने से आग लगी है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. फैक्ट्री में सेफ्टी उपकरण भी मौजूद नहीं थे. घटना की जानकारी मिलने के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची है. फिलहाल आग पर काबू पाने का काम जारी है.

अब फाइबर फैक्ट्री में लगी आग ने और विकराल रूप ले लिया है. 3 फैक्ट्रियां आग की चपेट में आ गई है. लंबी आग की लपटें लगातार दूसरी फैक्ट्रियों में फैल रही है. 25 से ज्यादा टैंकर और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी है. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है. आग कैसे लगी ये स्पष्ट नहीं हो सका है.

अपडेट

आग लगने से फाइबर फैक्ट्री सहित तीन फैक्ट्रियां जलकर खाक हो गई है. 30 से ज्यादा टैंकर और 12 फायर ब्रिगेड वाहनों के जरिए आग पर काबू पाया गया. आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है. फैक्ट्री में 70 के आसपास मजदूर थे. सभी मजदूरों को अलर्ट का साउंड सुनकर फैक्ट्री से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus