आगरा. फतेहपुर सीकरी में बीए के छात्र लव की हत्या उसके दोस्त ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर की थी. 10 हजार रुपए की उधारी चुकाने के बहाने लव को खेत पर बुलाया. चचेरे भाई ने लव के हाथ पकड़े उसने चाकू से गर्दन रेत दिया. हत्या के बाद पिता को फिरौती के लिए फोन किया. पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार गांव सीकरी चार हिस्सा निवासी लोडिंग टेंपो चालक रामप्रसाद के 22 वर्षीय बेटे लव की गुरुवार को हत्या कर दी गई थी. वह सुबह 8:30 बजे घर से चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय जाने की कहकर निकला था. पूर्वाह्न 11 बजे पिता के पास बेटे के मोबाइल से फोन आया था. फोन करने वाले ने लव कब्जे में होने की बात कही थी. 10 लाख रुपए की फिरौती देने के लिए कहा था. दोपहर 3 बजे तक रुपए नहीं देने पर लव को जान से मारने की धमकी दी थी.
इसे भी पढ़ें – बेवफा थी मार दिया, जाओ उठा लाओ लाश! वैलेंटाइन वीक पर पति ने की पत्नी की हत्या, 3 साल पहले दोनों ने की थी लव मैरिज
पिता ने पुलिस को सूचना दी थी. बाद में लव का शव नीलम कॉलेज से 100 मीटर की दूरी पर प्लास्टिक के बोरे में लिपटा मिला था. उसे जलाने की कोशिश की गई थी. पिता ने बताया था कि बेटा गांव बसेरी सिकंदरपुर के राजेश के साथ काॅलेज जाने की कहकर निकला था. इस पर पड़ताल की गई. इसके बाद राजेश और उसके चचेरे भाई मोंटी उर्फ आशू को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने हत्या करना कबूल कर लिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक