दिनेश शर्मा,सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आए दिन चोरी के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही ताजा मामला सागर (Sagar) जिले के बीना थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से सामने आया है. जहां देर रात चोर ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) में धावा बोल दिया. इतना ही नहीं शातिर चोर दीवार तोड़कर अंदर जा घुसा. हालांकि शातिर चोर चोरी करने में असफल रहा. यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
चोरी में असफल हुआ चोर
दरअसल, बीते देर रात स्टेशन रोड में स्थित एक्सिस बैंक (Axis Bank) में चोरी करने की कोशिश की गई. चोर बैंक की दीवार तोड़कर अंदर जा घुसा था. शातिर चोर ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ है. चोर ने बैंक के अंदर काउंटर में कैश की तलाश की, लेकिन आरोपी को किसी भी तरह का सामान या नगदी हाथ नहीं लगा.
चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर
वारदात की सूचना बीना थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध जगहों की तलाशी कर मामले की सूचना एफएसएल टीम को दी. टीम फिंगर प्रिंट्स जुटाने में लगी हुई है. जिसके आधार पर मामले की तफ्तीश की जाएगी. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और आसपास लगे कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
चेहरे पर कपड़ा और हाथों में ग्लव्स
बीना थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात चोर ने बैंक अंदर घुसकर चोरी करने की कोशिश की है. बैंक में सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में चोर बैंक के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसा. चोर चेहरे पर कपड़ा और हाथों में ग्लव्स पहना हुआ है. पुलिस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पतासाजी में जुट गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक