Charging Units for E Vehicles. इलेक्ट्रिक गाड़ियां (E Vehicles) चलाने वालों को सफर के दौरान अक्सर एक दुविधा होती है कि वे अपनी गाड़ी को चार्ज कहां करेंगे. लेकिन अब उन्हें अपनी बैटरी चलित कारों के लिए हाईवे पर सफर के दौरान चार्जिंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. आज से भारत पेट्रोलियम ने दिल्ली-जम्मू हाईवे पर शंभू बॉर्डर से लेकर जालंधर तक पांच जगह लगाए चार्जिंग यूनिट चालू कर दिए हैं. पंजाब में यह भारत पेट्रोलियम के पंपों पर लगाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक शंभू बॉर्डर से लेकर जालंधर तक पांच पेट्रोल पंपों शंभू बॉर्डर, दोराहा, फिल्लौर, फगवाड़ा और जालंधर में चार्जिंग यूनिट शुरू कर दिए गए हैं. अभी इन यूनिट (Charging Units for E Vehicles) में सिर्फ कारों के लिए चार्जिंग की सुविधा रहेगी. छोटी गाड़ियों के लिए भी जल्द ही व्यवस्था की जाएगी.
चार्जिंग के लिए क्या करना होगा ?
इलेक्ट्रिक कार (E Vehicles) को चार्ज करने के लिए ग्राहकों को अपने मोबाइल पर BPCL का ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा. इस ऐप के जरिए ही गाड़ी चार्ज हो पाएगी. कंपनी कैश पेमेंट्स नहीं लेगी. इसके लिए ऐप में पैसे पहले से रखे जा सकते हैं या फिर क्रेडिट कार्ड से ही पेमेंट करना होगा. गाड़ी आधे घंटे चार्ज करने पर 125 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है.
मिलेगा डिस्काउंट
भारत पेट्रोलियम से संबंधित लोगों की मानें तो कारों में 25 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से चार्जिंग मिलेगी. फिलहाल अभी कंपनी ने नए चार्जिंग यूनिट लॉन्च किए हैं तो उपभोक्ताओं के लिए डिस्काउंट भी ऑफर किया है. कंपनी ग्राहकों को शुरूआती दौर में ग्रीन एनर्जी की तरफ आकर्षित करने के लिए 10 प्रतिशत का डिस्काउंट देगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक