भोपाल। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का शनिवार को समापन हो गया. गेम्स में 161 पदकों के साथ महाराष्ट्र ओवरआल विजेता रहा, वहीं 128 पदकों के साथ हरियाणा उपविजेता रहा. मलखंभ की बदौलत अपनी इज्जत बचाते हुए छत्तीसगढ़ 12 पदक हासिल कर तालिका में 22वां स्थान प्राप्त किया.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन मध्य प्रदेश के 9 शहरों में किया गया, जहां लगभग 6,000 खिलाड़ियों और 4,000 ऑफिशियल्स को मिलाकर कुल 10,000 लोगों की सीधी भागीदारी रही. गेम्स ओवरआल विजेता महाराष्ट्र ने 56 स्वर्ण, 55 रजत व 50 कांस्य पदक सहित कुल 161 पदक हासिल किए, जबकि उपविजेता हरियाणा ने 41 स्वर्ण, 32 रजत व 55 कांस्य सहित 128 पदक जीते.

गेम्स में छत्तीसगढ़ 22वें स्थान पर रहा. इसमें मलखंभ में एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक मिलाकर कुछ छह पदक हासिल किए. इसके अलावा कुश्ती में एक स्वर्ण, बॉस्केटबॉल में रजत और फेंसिंग, कलारियापट्टू, थांगता व वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक हासिल किया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक