Zomato Exits Smaller Cities: देश में ऑनलाइन फूड डिलीवरी का काम करने वाली कंपनी Zomato से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. Zomato ने पिछले महीने करीब 225 छोटे शहरों से हाथ खींच लिए हैं। यानी अब जोमैटो ने इन शहरों में अपना कारोबार बंद कर दिया है। कंपनी की दिसंबर तिमाही की आय रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
कंपनी ने शेयरधारकों को पत्र लिखा है
Zomato के मुख्य वित्तीय अधिकारी अक्षत गोयल ने कंपनी के शेयरधारकों को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि, जनवरी के महीने में हम करीब 225 छोटे शहरों से बाहर निकल चुके हैं, कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY23) से जुड़ी रिपोर्ट जारी की है.
इसने ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (जीओवी) में 0.3 फीसदी का योगदान दिया है। गोयल ने शेयरधारकों से कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण माहौल बना हुआ है, लेकिन हम हाल के सप्ताहों में मांग में सुधार देख रहे हैं, जो हमें विश्वास दिलाता है कि बुरा दौर बीत चुका है।
1,000 से ज्यादा शहरों में कारोबार था
Zomato की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल 2021-22 में कंपनी देश के 1,000 से ज्यादा शहरों में फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस चला रही थी। जो अब सीमित हो गया है।
गोयल ने कहा कि पिछली कुछ तिमाहियों में इन (225) शहरों के खराब प्रदर्शन के कारण हमें ऐसा करना पड़ा। इन शहरों से हाथ खींच लिया। क्या इन शहरों से बाहर जाने से कंपनी की लागत पर कोई असर पड़ेगा। इस बारे में गोयल ने कहा कि इसका ज्यादा असर नहीं होगा.
कंपनी का घाटा 5 गुना बढ़ गया
गुरुग्राम की जोमैटो कंपनी का कहना है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू 75 फीसदी बढ़कर 1,948 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं कंपनी का घाटा 5 गुना बढ़कर 346 करोड़ रुपए हो गया है। इससे पहले Zomato ने सितंबर तिमाही में 1,581 करोड़ रुपये और दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में 1,200 करोड़ रुपये की तुलना में 1,565 करोड़ रुपये का समायोजित राजस्व पोस्ट किया था।
जोमैटो के शेयर में गिरावट
Zomato के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार सुबह के कारोबार में बीएसई पर कंपनी का शेयर 1.47 फीसदी गिरकर 53.60 रुपये पर आ गया। एनएसई पर यह 1.38 फीसदी गिरकर 53.65 रुपए पर आ गया है। इस बीच, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 118.15 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,688.07 पर कारोबार कर रहा था।
- MP Morning News: CM डॉ मोहन यादव बड़वानी को देंगे 2600 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, सिंचाई परियोजना का करेंगे भूमिपूजन, कांग्रेस की मैराथन बैठक का दूसरा दिन
- Bihar News: बक्सर पहुंचे वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव, लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत करेंगे ‘युवा संवाद’
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 11 January Horoscope : इस राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में बनी रहेगी खुशियां, जानें आज का दिन कैसा रहेगा …
- 11 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर चंद्र सिंदूर अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक