नई दिल्ली. मेट्रो स्टेशन से एक दिल दहला देने वाला वीडियो समाने आया है. इस वीडियो में देखते ही देखते युवक ट्रेन के सामने आ गया. गनिमत रही की चालक ने वक्त रहते एमरजेंसी ब्रेक लगा लिया. जिससे युवक की जान ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई.पूरा मामला दिल्ली के मेट्रो स्टेशन का है, जहां 22 मई को सुबह 6 बजकर 6 मिनट में 21 साल का मयूर पटेल पहली बार मेट्रो में सफर कर रहा था. मयूर पटेल को रोहिणी की तरफ जाना था लेकिन गलती से कश्मीरी गेट जाने वाले प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया. मयूर ने एक शख्स से रोहिणी जाने के लिए पूछा तो उसने सामने वाले प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए कहा, तभी मयूर मेट्रो ट्रैक क्रॉस कर दूसरी तरफ जाने लगा.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
ये पूरी घटना एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. जो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मेट्रो ड्राइवर किस तरह 21 साल के मयूर पटेल के लिए मसीहा बना गया. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे युवक मयूर पटेल मेट्रो ट्रैक पर उतरकर दूसरे प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रहा है. इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर खड़ी मेट्रो ट्रेन चलने लगती है. एक ट्रैक पार करने के बाद मयूर हड़बड़ी में प्लेटफॉर्म के ऊपर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन फिसल जाता है. इतने में मेट्रो का सजग ड्राइवर ब्रेक लगा देता है. इसके बाद सहमा युवक चला जाता है.
एक हैरानी की बात यह सामने निकल कर आ रहा है कि युवक मयूर पटेल ने मेट्रो अधिकारियों के सामने बड़ी मासूमियत से कबूला है कि उसे पता नहीं था कि एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लैटफॉर्म तक कैसे जाते हैं. वहीं मयूर को जब इस बात का अहसास हुआ कि मौत उसके कितने करीब थी. और वह किस तरह ड्राइवर की मेहरबानी से बचा. तो वह भगवान और ड्राइवर दोनों का शुक्रिया अदा कर रहा है.
ट्रैक पार करना है अपराध
जाने या अनजाने ही सही पर युवक ने अपराध तो किया है. क्योंकि मेट्रो ट्रैक पर उतरना या फिर चलना एक दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है. इस अपराध में जेल हो सकता है, साथ ही जुर्माना भी लग सकता है.
देखें वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4hmcAB4dEhs[/embedyt]