प्रदेश में चोर और लूटेरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बारां (राजस्थान) के छिपाबड़ौद कस्बे में चोरों के गिरोह ने एक ज्वेलरी दुकान को अपना निशाना बनाया. बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़कर डकैती की और यहां से करीब 100 किलो चांदी और सोने के कुछ जेवर लेकर फरार हो गए.
गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की ये वारदात कैद हो गई है. फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर लूट के बाद कंधों में बोरी भर-भरकर चांदी लेकर गली से टहलते हुए जा रहे हैं. दुकान मालिक ने डकैती रोकने के लिए फायरिंग भी की, लेकिन बदमाश फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक ये चोरी करीब 1 करोड़ रुपये से ज्याद की बताई जा रही है.
100 किलो चांदी और एक किलो सोना पार
बताया जा रहा है कि कस्बे के मुख्य बाजार में होली खूंट के पास ज्वेलर गौतम गोयल की ज्वेलरी दुकान है, जिसमें बड़ी मात्रा में चांदी और सोने की ज्वेलरी रखी थी. शनिवार रात करीब 3 बजे 8 बदमाशों ने दुकान पर धावा बोल दिया और शटर तोड़कर दुकान से 100 किलो चांदी समेत करीब एक किलो सोना ले जाने का भी दावा किया जा रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक