शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (mp assembly election) होने वाला है। चुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक पार्टी कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) तैयारी में जुटी हुई है। मध्य प्रदेश में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आदिवासी समाज का समर्थन जरुरी है, क्योंकि यहां बहुसंख्य आदिवासी रहते हैं। वहीं विधानसभा के चुनावी रंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आदिवासी संगठन जयस ने कमलनाथ के नेतृत्व पर जताया है। हालांकि जयस संरक्षक हीरालाल अलावा ने कांग्रेस को समर्थन देने के दावे को खारिज कर दिया है।

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आदिवासी संगठन जयस को लेकर बड़ा दावा किया है। जयस के प्रतिनिधिमंडल ने कमलनाथ से मुलाकात की है। कांग्रेस का दावा किया है कि जयस ने कमलनाथ के नेतृत्व में आस्था जताई है। इसको लेकर कांग्रेस ने तस्वीर भी जारी की है। जिसमें कमलनाथ के साथ जयस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात की तस्वीर दिखाई दे रही है।

MP: बंदूक चलेगी…तेरी बंदूक चलेगी गाने पर पिस्टल लहराकर की हवाई फायरिंग, सांसद के प्रतिनिधि का VIDEO VIRAL

जयस ने कांग्रेस का नहीं किया समर्थनहीरालाल अलावा

जयस संरक्षक हीरालाल अलावा ने कहा कि संगठन के लोग जरूर कमलनाथ से मिलने गए थे, लेकिन कांग्रेस को समर्थन नहीं दिया है. समय आने पर संगठन में कांग्रेस को समर्थन को लेकर पहले विचार किया जाएगा. समझौता होगा तो बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी जाएगी.

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 (assembly elections 2023) करीब आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस हर वर्ग को साधने में जुटी है। जिसको लेकर कमलनाथ लगातार बैठकें और ट्वीटर पर ऐलान भी करते आ रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि चुनाव में क्या वाकई में आदिवासी संगठन जयस का कांग्रेस को समर्थन मिलता है या नहीं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus