प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले (Mandsaur) में सोमवार को रास्ते को लेकर हुए दो लोगों का विवाद दो पक्षों में बदल गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक के घर में घुसकर मारपीट की। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और इलाके में पथराव शुरू हो गया।

मामला जिले के मदारपुरा इलाके (Madarpura) का है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। इस बीच कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे एक पक्ष के कुछ लोगों ने एक संदिग्ध युवक की पकड़कर थाने में ही पुलिस के सामने जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने बीच बचाव कर युवक को भीड़ से बचाया।

MP में गौ तस्करी: लोडिंग वाहन में छुपाकर ले जा रहे थे गोवंश, स्कूल वैन और बाइक को मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ कर लगा दी आग

फिलहाल विवादित इलाके में एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया (SP Anurag Sujania) ने कहा कि एफआईआर (FIR) के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

MP: कथित तांत्रिक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, देह व्यापार कराने के लिए मां-बेटी को बनाया बंधक, तीन गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus