जशपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुनकुरी विकाखण्ड के मयाली में युवा महोत्सव 2023 कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलेवासियों को 230 करोड़ 70 लाख की लागत के अनेक विकास कार्याें की सौगात दी. मुख्यमंत्री बघेल ने 176.74 करोड़ के 45 कार्याें का शिलान्यास और 53.96 करोड़ के 45 कार्याें का लोकार्पण किया. साथ ही हितग्राहियों को पट्टा, चेक, और हितग्राही मूलक सामग्री वितरण किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, जशपुर प्राकृतिक रूप से बहुत ही सुन्दर है. यहां मौसम बहुत ही खुशनुमा है और यहं का मयाली महोत्सव चार चांद लगा रहा है. छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का स्टॉल के माध्यम से जानकारी दी जा रही है. निश्चित रूप में नई दिशा में हम सब आगे बढ़ रहें. किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण माफी और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है.
आगे उन्होंने कहा कि, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना और लघु वनपज की खरीदी से आम लोगों को और किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है. रोजगार के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य किए जा रहे हैं. इस वर्ष 107 लाख 53 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है. 22 हजार करोड़ की राशि किसानों के खाते में सीधे भुगतान किया गया है. गोधन न्याय योजना में 100 लाख क्विंटल से अधिक गोबर खरीदी की गई है. 200 करोड़ से अधिक की राशि विक्रेताओं के खाते में दिया गया है.
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, मजदूरों की आय बढ़ाने और रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है. स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम से सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनकी भविष्य संवारा जा रहा है. भेंट-मुलाकात के दौरान जशपुर जिले को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी गई थी, जिसका लाभ अब लोगों को मिलने लगा है. पर्यटन के क्षेत्र में भी जशपुर जिले में अपार संभावना को देखते हुए बढ़ाया दिया जा रहा है. प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिए अब अन्य जिला, राज्य, देश और विदेश के लोग भी आकर्षित हो रहें हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि, छत्तीसगढ़ में पुरानी खेल परम्पराओं को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. पहले महिलाएं अपने माइके में गेड़ी, फूकड़ी एवं अन्य खेल खेलती थीं, अब ससुराल में भी आकर परम्पारिक खेल खेलती हैं. जिसके कारण छत्तीसगढ़िया खेलों को बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने हरेली, तीजा, पोरा, आदिवासी दिवस के दिन भी अवकाश घोषित किया है. साथ ही छत्तीसगढ़ की लोक सांस्कृति, परम्परा, नृत्य महोत्सव को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी महोत्सव मनाया जा रहा है और छत्तीसगढ़ की संस्कृतिक परम्पराओं को देश-विदेश तक जानने लगे हैं.
कुनकुरी विधायक यू.डी.मिंज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ शासन गांव, गरीब किसानों, मजदूरों, महिलाओं सभी वर्ग के हित के लिए बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, लोक स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय टेकाम, संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी.मिंज, जशपुर विधायक विनय भगत, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर, जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव, डीएफओ जीतेन्द्र उपाध्याय एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक