मुख्यमंत्री सोमवार के दिन समाधान यात्रा पर पहुंचे थे. जहां कंचनपुर पंचायत में वे पंचायत भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उनपर कुर्सी के टुकड़े से हमला किया गया है. इस हमले में मुख्यमंत्री बाल बाल बच गए हैं. इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हड़कंप मच गया है.

बता दें कि ये पूरा मामला औरंगाबाद के कंचनपुर पंचायत का है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार के दिन समाधान यात्रा पर पहुंचे थे. हमले के दौरान जब उनपर कुर्सी का टुकड़ा फेंका गया तब वह नीतीश कुमार के बगल से गुजरा. अगर थोड़ी देरी होती तो यह टुकड़ा नीतीश कुमार के चेहरे पर लग सकता था, जिससे नीतीश कुमार बुरी तरह घायल हो सकते थे. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

घायल हो सकते थे नीतीश

समाधान यात्रा पर आए नीतीश कुमार पर कुर्सी तब फेंकी गई जब वे बारुण प्रखंड के कंचनपुर में पहुंचे थे. जब वे यहां पंचायत भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके सामने कुर्सी फेंकी गई जो उनके ठीक सामने गिरी.

दरअसल, मुख्यमंत्री कंचनपुर पंचायत क्षेत्र में जैसे ही पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ वहां उनसे मिलने व अपनी समस्या को बताने के लिए उमड़ पड़ी. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी इस दौरान ग्रामीणों को रोक रहे थे.

इसके बाद लोगों का गुस्सा पूट पड़ा और आक्रोशित भीड़ ने पहले कुर्सी तोड़ा. इसके बाद टूटी हुई कुर्सियों के टुकड़े को मुख्यमंत्री पर फेंकना शुरू कर दिया. बता दें कि यह कुर्सी का टुकड़ा नीतीश कुमार के ठीक बगल से निकल गया.

देखिए LIVE VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus