हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) के लाल बाग में आयोजित जनजातीय मेले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) शामिल हुए। कार्यक्रम में इंदौर सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani), महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargav) मौजूद रहे। सीएम शिवराज सिंह ने जनजातीय कार्यक्रम के दौरान जन समुदाय से आह्वान करते हुए कहा कि हम अपनी जड़ों और परंपराओं को नहीं भूलें। जमाने की चकाचौंध से जीवन मूल्यों को बचाने की जिम्मेदारी हमारी है।
एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लालबाग में आयोजित जनजाति मेले में शामिल हुए। मंच को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि जनजातीय समाज सरलता और प्रकृति से जुड़ा हुआ समाज है। आज पूरी दुनिया जिस मोटे अनाज को अपना रही है, वह सदियों से हमारे जनजातीय समाज का भोजन रहा है।
मुख्यमंत्री ने जन समुदाय से आह्वान करते हुए कहा कि हम अपनी जड़ों और परंपराओं को नहीं भूलें। जमाने की चकाचौंध से हमारे जीवन मूल्यों को बचाने की ज़िम्मेदारी हमारी है। उन्होंने जनजातीय समाज का उदाहरण देते हुए कहा कि धरती का बिछोना और आसमान की चादर ओढ़कर भी हमारे वनवासी बंधु उल्लास और आनंद का जीवन जीते है।
वहीं अपार धन-दौलत और भौतिक सुख सुविधाएं होने के बावजूद शहरी जीवन में नींद की गोली खाकर सोना पड़ता है। यह विडंबनापूर्ण जीवन जनजातीय समाज के जीवन मूल्यों और प्रकृति से जुड़े रहकर संवारा जा सकता है। लाखों हेक्टेयर में जो जैविक खेती होती है तो वह हमारा जनजातीय समाज ही है, जो यह करता है। बीज को बचाने का जतन भी हमारे जनजाति समाज ही कर रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक