स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय महिला क्रिकेट में सोमवार का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए खिलाड़ियों की निलामी पूरी कर ली है. 4 मार्च से होने वाले डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी को खरीदा. फ्रेंचाइजी ने टीम की कप्तान के लिए भारतीय टीम की उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज स्मृति मानधना पर दांव खेलते हुए सर्वाधिक 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा.

स्मृति मानधना भारतीय महिला टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की मेजबानी में देश का नेतृत्व करती आ रही है. इस बाएं हाथ की कलात्मक सलामी बल्लेबाजी ने अपनी कप्तानी में आईपीएल वुमन्स टी-20 चैलेंज में ट्रेलब्लेजर्स को 2020 में चैंपियन बनाया था. इस सीजन को जीतकर ट्रेलब्लेजर्स ने हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज को लगातार तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया था.

इस नीलामी में आरसीबी फ्रेंचाइजी के पस 12 करोड़ रुपए की पर्स थी. उसके पर्स में 6 विदेशी सहित 18 खिलाड़ियों का दल पूरा होने के बावजूद 10 लाख रुपए शेष थे. फ्रेंचाइजी ने स्मार्ट बाय करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह, विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज रिचा घोष के साथ सीनियर महिला टी20 चैलेंज के पिछले सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज और विदर्भ टीम की कप्तान दिशा कासट को भी टीम से जोड़ा.

आरसीबी फ्रेंचाइजी ने टीम से ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी और न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को भी जोड़ा है. दोनों विदेशी खिलाड़ी टीम का नेतृत्व करने में सक्षम है. इसके अलावा इनका होना टीम को संतुलित बनाता है. आरसीबी ने पेरी को 1.7 करोड़ की मोटी रकम पर खरीदा जबकि डिवाइन को 50 लाख रुपए मिले. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (40 लाख रुपए) और दक्षिण अफ्रीका की पूर्व कप्तान डेन वान निकर्क (30 लाख रुपए) के होने से स्मृति का मैदान पर कप्तानी करना आसान हो जाएगा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम : भारतीय खिलाड़ी- स्मृति मानधना (3.4 करोड़ रुपए), रेणुका सिंह (1.5 करोड़ रुपए), रिचा घोष (1.9 करोड़ रुपए), दिशा कासट (10 लाख रुपए), इंद्राणी रॉय (10 लाख रुपए), श्रेयंका पाटिल (10 लाख रुपए), कनिका आहूजा (35 लाख रुपए), आशा शोभना (10 लाख रुपए), प्रीती बोस (30 लाख रुपए), पूनम खेमनार (10 लाख रुपए), कोमल झांझड़ (10 लाख रुपए), सहाना (10 लाख रुपए). विदेशी खिलाड़ी- सोफी डिवाइन (50 लाख रुपए), एलिस पेरी (1.7 करोड़ रुपए), मेगन शूट्ट (40 लाख रुपए), एरिन बर्न्स ( 30 लाख रुपए), हीथर नाइट (40 लाख रुपए) ), डेन वान निकर्क (30 लाख रुपए).