प्रतापगढ़. बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी चल रही है. इस पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीबीसी ने पीएम मोदी के बारे में डॉक्यूमेंट्री बनाई है. इसलिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सरकार को बर्दाश्त नहीं हुई.

तिवारी ने कहा कि ईडी, सीबीआई व आयकर बीजेपी के हथियार हैं. बीबीसी का डॉक्यूमेंट्री बनाना और छापा पड़ना इत्तेफाक नहीं है. सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन न होने की भरपूर कोशिश की है. सांसद प्रमोद तिवारी कहा कि मोदी सरकार ने अब यह स्पष्ट कर दिया है कि वह लोकतंत्र मे अपने खिलाफ कोई आवाज बर्दास्त नही कर सकती.

इसे भी पढ़ें – BBC पर IT का रेड : अखिलेश यादव बोले- यह ‘वैचारिक आपातकाल’ की घोषणा

तिवारी ने कहा कि बीबीसी ने गुजरात के दंगो को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई है. बकौल प्रमोद तिवारी पहले तो सरकार ने इसे इसलिए रोकने का प्रयास किया क्योंकि उस समय पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इसके बावजूद प्रमोद तिवारी के मुताबिक जब बीबीसी ने डॉक्यूमेंट्री दिखला ही दी तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की संवैधानिक गारंटी के बावजूद वह बीबीसी पर दमनकारी दमनचक्र पर अमादा हो उठी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक