बस्तर. संभाग में नक्सलियों ने 3 नेताओं की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक की. जहां कानून, सुरक्षा व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक पदाधिकारियों के भ्रमण के दौरान सुरक्षा नियमों के संबंध में चर्चा हुई. साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कार्यक्रम से पहले जानकारी देने की बात कही गई, जिससे सुरक्षा के लिए आवश्यक बंदोबस्त किया जा सके.

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि, विगत वर्षों में जिस तरीके से माओवादियों के प्रभाव इलाकों में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की है, उसकी बौखलाहट ही है कि नक्सली बेकसूर और निहत्थे लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं.

आगे उन्होंने कहा, पुलिस और सुरक्षा बल क्षेत्र में बेहतर रणनीति बनाकर नक्सलियों की इस चुनौती का सामने करते हुए काम किया जाएगा. जिससे नक्सलियों की हिंसा को खत्म कर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था स्थापित किया जा सके.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक