शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलवामा हमले (Pulwama Attack) को लेकर सियासत गरमाई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने पुलवामा पर चौतरफा घिरने के बाद एक और बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं सेना से नहीं, बल्कि केंद्र सरकार (Central government) से सवाल पूछ रहा हूं।
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने मंगलवार सुबह अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट (Digvijaya Singh Tweet) किया। जिसमें लिखा कि- आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए। मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उपयुक्त रूप से पुनर्वास किया गया है। इसके बाद से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह चारो तरफ से घिर गए। BJP के नेताओं ने उनपर जमकर हमला बोला है।
वहीं भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि उस व्यक्ति से मैं बात नहीं करती, क्योंकि देश की बदनामी करवाने के लिए कांग्रेस ने स्थाई कर रखा है। बस मैं इतना कहूंगी कि देश का, हमारी सेना का, इंटेलिजेंस का मनोबल कम करने के लिए बिठा रखा है और वो हमेशा पट्टू जैसा बोलता रहता है।
इसके बाद दिग्विजय सिंह का एक और बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि क्या मैं शहीद जवानों को श्रृद्धांजलि भी नहीं दे सकता। सुरक्षा में चूक को लेकर कहा मैं सरकार से सवाल नहीं पूछ सकता? उन्होंने गुप्तचर एजेंसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि खुफिया विभाग क्या कर रहा था, क्या खुफिया विभाग की भूल नहीं है, इसका जिम्मेदार कौन है? मैं सेना से नहीं बल्कि केंद्र सरकार से सवाल पूछ रहा हूं।
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि बजरंग दल (Bajrang Dal), बीजेपी आईटी सेल (BJP IT Cell) से कार्यकर्ता आईएसआईएस (ISIS)से पैसा लेकर जासूसी करते हुए पकड़े गए और इन्हें बीजेपी की सरकार ने ही पकड़ा, लेकिन इन सभी पर देशद्रोह का मुकदमा नहीं चला। आज सब बाहर घुम रहे है। उन्होंने कहा कि अब कहा गया आपका राष्ट्रवाद (Nationalism), कहा गया पाकिस्तान (Pakistan) और आईएसआईएस विरोधी। दिग्विजय सिंह ने चुनौती देते हुए आगे कहा कि दम है तो सामने आइए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक